Imtiaz Ali Birthday: जब भूतिया बंगले में बैठकर इस दिग्गज एक्ट्रेस की आत्मा का इंतजार कर रहे थे इम्तियाज अली

Imtiaz Ali Birthday: पॉपुलर निर्देशक इम्तियाज अली अपनी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर है. उन्होंने हर कहानी को बहुत सादगी के साथ, लेकिन अनोखे अंदाज में बुनकर दर्शकों के बीच पेश किया है. वहीं उनका एक बचपन का किस्सा भी काफी मशहूर हैं....

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 16, 2024, 10:16 AM IST
  • 53 साल के हुए इम्तियाज अली
  • कई शानदार फिल्मों का कर चुके हैं निर्देशन
Imtiaz Ali Birthday: जब भूतिया बंगले में बैठकर इस दिग्गज एक्ट्रेस की आत्मा का इंतजार कर रहे थे इम्तियाज अली

नई दिल्ली:Imtiaz Ali Birthday: मशहूर फिल्मकार इम्तियाज अली लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उनकी फिल्मों में रोमांटिक स्टोरीज भी अलग रूप में पेश की जाती हैं. अपने अब तक के करियर में वह कई खूबसूरत फिल्में लोगों के सामने दिखा चुके हैं. वहीं कुछ दिन पहले इम्तियाज ने खुलासा किया है कि वह एक हॉरर कहानी भी लोगों के बीच पेश करना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला से जुड़ा किस्सा शेयर किया.

मधुबाला के घर पहुंचे इम्तियाज अली

हर फिल्मकार यही सोचकर हॉरर फिल्म बनाता है कि दर्शक उससे डरें, लेकिन इम्तियाज का इसे पेश करने का भी अंदाज भी अलग है. हाल ही में इम्तियाज ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वह हॉरर फिल्म तो बनाना चाहते हैं, लेकिन कहानी बन नहीं पा रही हैं. उनका कहना है कि वह ऐसी कहानी बताना चाहते हैं, जिसमें कोई गहरी बात छिपी हो. ऐसे में उन्होंने मधुबाला के घर की शूटिंग का उन्होंने एक्सपीरिएंस शेयर किया.

एक्ट्रेस के बंगले में रहे थे इम्तियाज

इम्तियाज अली ने बताया कि 'मधुबाला के पास एक आलीशान बंगला था, जिसे किस्मत बंगला के नाम से जाना जाता था. हालांकि, अब तो यह बंगला नहीं रहा, इसका दोबारा से निर्माण हो गया है, लेकिन जब यह था तब लोग इसे भूत बंगला भी कहने लगे थे. निर्देशक ने बताया कि रात के वक्त इस बंगले में शूटिंग करने से मना कर दिया जाता था. लोगों का मानना था कि मधुबाला की आत्मा वहां घूमती है. मुझे नहीं पता था कि ये कितना सच था, लेकिन लोग ऐसा ही बोलते थे.'

रात के इम्तियाज को हुआ अजीब एहसास

इम्तियाज ने कहा था कि, 'मैं रात में उस बंगले में गया था. मैं वहां सबसे शांत और अंधेरा कोना देखकर बैठ गया था. मैं बस यह देखना चाहता था कि क्या जो लोग कहते हैं वह सच में था. हालांकि, मुझे आत्माओं पर बिल्कुल यकीन नहीं है, लेकिन वो रात मुझे अभी भी याद है. जहां मैं बैठा था वहां डर तो नहीं लगा, लेकिन कुछ अलग सा महसूस हुआ था. कुछ रोमांटिक फील हुआ, वो बहुत अलग एहसास हुआ.'

ये भी पढ़ें- Mithun Chakraborty Birthday: काले रंग की वजह से मिथुन चक्रवर्ती को फिल्मों में नहीं मिलता था काम, 180 फ्लॉप देने के बाद भी सफल एक्टर में है गिनती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़