नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लंबे वक्त से अपनी अगली फिल्म 'झुंड' (Jhund) को लेकर चर्चा में हैं. जबसे इस फिल्म का ऐलान किया गया है, तभी से फैंस इसके लिए उत्साहित हैं. अब आखिरकार दर्शकों के बीच बेसब्री को दोगुना करते हुए फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में बिग बी के साथ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शानदार है टीजर


टीजर ने कुछ यंगस्टर्स को देखा जा रहा है, जो टूटी-फूटी चीजों से जबरदस्त म्यूजिक बना रहे हैं. इसके बाद बिग बी की एंट्री होती है और उन्हें देखते ही सभी उनके पीछे चलने लगे हैं.



टीजर तो काफी दमदार है, लेकिन फिल्म क्या कमाल दिखाती है, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.


बायोग्राफी है 'झुंड'


मराठी फिल्मकार नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है. इसमें प्रोफेसर विजय बर्से की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है, जिन्होंने स्लम के बच्चों की फुटबॉल टीम बनाने में मदद की. फिल्म में अमिताभ बच्चन को विजय की भूमिका में देखा जाएगा. 


इस दिन रिलीज होगी फिल्म


फिल्म में बिग बी के अलावा इसमें रिंकु राजगुरु और आकाश तोषर जैसे सितारे भी लीड रोल में दिखेंगे. ये दोनों फिल्म 'सैराट' में पहले देशभर में खूब धमाल मचा चुके हैं. 'झुंड' की रिलीज डेट पिछले 3 सालों से पोस्टपोन हो रही है. अब आखिरकार इसे 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है.


ये भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan Teaser: अक्षय और टाइगर का दिखा अलग अंदाज, एक्शन से किया हैरान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.