Bade Miyan Chote Miyan Teaser: अक्षय और टाइगर का दिखा अलग अंदाज, एक्शन से किया हैरान

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. जल्द ही इन्हें फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा जाएगा. अब फिल्म का दमदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 8, 2022, 11:53 AM IST
  • 'बड़े मियां छोटे मियां' मजेदार टीजर रिलीज हो गया है
  • फिल्म में अक्षय और टाइगर का दमदार अंदाज दिखेगा
Bade Miyan Chote Miyan Teaser: अक्षय और टाइगर का दिखा अलग अंदाज, एक्शन से किया हैरान

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी नई फिल्म के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है. दरअसल, अक्षय को जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी जबरदस्त अंदाज में नजर आने वाले हैं.

शानदार है टीजर

मंगलवार को रिलीज किए गए टीजर में देखा जा सकता है कि अक्षय बड़े मियां और टाइगर छोटे मियां के रोल में नजर आ रहे हैं. टीजर की शुरुआत में टाइगर बड़े अंधेरे कमरे में एंट्री करते हैं और वहां मौजूद लोगों को मारने लगते हैं.

इसके बाद एंट्री होती है अक्षय की, वो भी टाइगर की तरह एक्शन करते नजर आते हैं. इसके बाद दोनों अपनी फिल्मी की रिलीज डेट का ऐलान करते हैं.

फिल्म में दिखेगा जबरदस्त एक्शन

अब टीजर से ही इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में शानदार एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं.

अक्षय ने फिल्म का टीजर ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिस साल तुमने दुनिया में डेब्यू किया था, मैंने उसी साल फिल्मों में डेब्यू किया था. फिर भी मुबाकला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल ऐक्शन.' इसके साथ उन्होंने टाइगर को टैग किया है.

2023 में होगी फिल्म

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट और वाशु भगनानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 2023 की क्रिसमस पर रिलीज होगी. बता दें कि इसी टाइटल से 1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म भी रिलीज हुई थी. अब इस नई 'बड़े मियां छोटे मियां' में पुरानी फिल्म का टाइटल ट्रैक भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- इस शादीशुदा सिंगर के दीवाने जगजीत सिंह ने पति से ही मांग लिया था उनका हाथ, जानिए फिर क्या हुआ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़