नई दिल्ली: Republic Day 2024: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश इस समय देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, फिल्मी हस्तियां भी इस दिन का जश्न मनाने से पीछे नहीं हैं. वहीं, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक अलग अंदाज में ही इस दिन को सेलिब्रेट किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जो हर किसी के दिल को छू रहा है. इसी के साथ उन्होंने एक अनूठी पहल की शुरुआत भी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानायक ने अनोखे अंदाज में गाया राष्ट्रगान


महानायक ने कुछ दिव्यांग बच्चों के साथ अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इन बच्चों का हौसला बढ़ा रहे हैं. वीडियो में अमिताभ बच्चों के साथ सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहे हैं.



अब एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर्स उन पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.'


बिग बी की हो रही तारीफें


अब अमिताभ बच्चन का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. कई लोगों ने उनके इस वीडियो को अद्भुत बताया है. वहीं. कुछ यूजर्स ने इसे दिल छू लेना वाला भी कहा है. एक यूजर ने बिग बी की तारीफ करते हुए लिखा, 'आज तो आपने दिल को छू लिया। यूं ही आपको महानायक नहीं कहते.'


इन फिल्मों में दिखेंगे अमिताभ बच्चन


दूसरी ओर अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. जल्द ही उन्हें 'कल्कि 2898 एडी' टाइटल से बन रही मेगाबजट फिल्म में देखा जाने वाला है. इसके अलावा बिग बी 'बटरफ्लाई', 'वट्टाइयां' और 'द उमेश क्रॉनिकल' टाइटल से बन रही फिल्मों में भी नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें- Fighter Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म ने भरी उड़ान, पहले दिन की शानदार शुरुआत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.