Amrish Puri Special: किसी भी फिल्म को हिट बनाने के लिए उसमें विलेन का होना भी उतना ही जरूरी है, जितना उसके हीरो का होना है. वहीं, जब भी भारतीय सिनेमा के विलेन्स की चर्चा होती है तो उसमें सबसे पहला नाम अमरीश पुरी का आता है. उन्होंने जो भी किरदार पर्दे पर उतारे, वो दर्शकों के दिलों में ऐसे बसे कि फिर उन्हें भुलाया नहीं जा सका. अमरीश के निभाए हुए रोल्स ही नहीं, उनके डायलॉग्स भी ऐसे मशहूर हुए कि आज तक अक्सर लोगों की जुबां से सुनने को मिल जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह गए अमरीश पुरी


अमरीश पुरी आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने अनोखे अंदाज, दमदार आवाज और फिल्मों के कारण हमेशा दर्शकों के दिलों जिंदा रहेंगे. अमरीश ऐसे पर्दे पर ऐसे विलेन बनकर उभरे कि उन जैसा या उनके आस-पास भी कोई दूसरा एक्टर कभी हो ही नहीं सकता. एक्टर ने 12 जनवरी, 2005 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. चलिए आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर एक्टर की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्सों पर चर्चा करते हैं.


अमरीश पुरी ने एक्टिंग के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी


फिल्मों में एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले अमरीश पुरी बीमा निगम में क्लर्क के तौर पर करीब 21 सालों तक सरकारी नौकरी की. इसी दौरान एक दिन उनकी मुलाकात थिएटर डायरेक्टर इब्राहिम अल्काजी से हुई. उन्होंने अमरीश को थिएटर जॉइन करने की सलाह दी. वहीं, अमरीश के दिल के कोने में भी शायद यही इच्छा दबी थी. उन्होंने कुछ समय बाद ही नौकरी छोड़ी थिएटर करने लगे. इसी दौरान उनकी मुलाकात सत्यदेव दुबे से हुई. इसके बाद उन्हें 'रेशमा और शेरा' के लिए कास्ट कर लिया, जो 1971 में रिलीज हुई. 


17 मिनट बिना पलकें झपकाए की एक्टिंग


अमरीश पुरी उन कलाकारों में से थे, जो अपने हर किरदार को पूरी शिद्दत से पर्दे पर पेश करते थे. जब वह थिएटर कर रहे थे तब उन्होंने धर्मवीर भारती का लिखा नाटक ‘अंधा युग’ में भी धृतराष्ट्र का किरदार निभाया. यह अमरीश का पहला नाटक था. उनका किरदार अंधे रहने का था. वहीं, उनके लंबे-लंबे लंबे मोनोलॉग भी थे. इस नाटक में अमरीश को बिना पलकें झपकाए अपना किरदार निभाना था, जिसे लेकर एक्टर के साथ-साथ हर कोई परेशान था. हालांकि, जब नाटक शुरू हुआ तो अमरीश पुरी ने 17 मिनट तक बिना पलकें झपकाए इस नाटक को पूरा कर दिखाया. उनके इस जज्बे को देख हर कोई हैरान था.


शूटिंग के दौरान हुआ एक्सीडेंट बन गया गंभीर बीमारी


अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2003 में अमरीश हिमाचल प्रदेश में फिल्म 'जाल: द ट्रैप' की शूटिंग कर रहे थे. उस दौरान एक्टर का बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थी और काफी खून बह गया था. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान कुछ ऐसी गड़बड़ हो गई कि एक्टर को खून से जुड़ी बीमारी मायलोइड्सप्लास्टिक सिंड्रोम हो गया था. इस बीमारी के कारण ही उनकी भूख कम होने लगी और धीरे-धीरे वह कमजोर होते चले गए.


ये भी पढ़ें- Fatima Sana Shaikh Bday Special: 3 साल की उम्र में किया यौन शोषण का सामना, कास्टिंग काउच का दर्द भी झेल चुकी हैं 'दंगल गर्ल'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.