Fatima Sana Shaikh Birthday Special: 'दंगल गर्ल' के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख ने इंडस्ट्री में कदम रखते ही अपनी एक खास पहचान बना ली. फातिमा ने अपने हर किरदार को पूरी शिद्दत से पर्दे पर उतारा है. आज उनके चाहने वाले पूरे देश में मौजूद हैं, जो न सिर्फ फातिमा की अदाकारी पर फिदा हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती भी देखते रह जाते हैं. एक्ट्रेस के फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि, उनके लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं था.
हिन्दू परिवार में हुआ फातिमा का जन्म
11 जनवरी, 1992 में फातिमा का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता विपिन शर्मा जम्मू के एक हिन्दू परिवार से हैं, जबकि उनकी मां राज तबस्सुम श्रीनगर की मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. चलिए आज फातिमा के जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.
3 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण
फातिमा ने एक बार अपने इंटरव्यू में बचपन की बुरी यादों को ताजा करते हुए खुलासा किया था कि उन्हें बहुत छोटी उम्र में ही सेक्शुअल हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया, 'जब मैं 5 साल की थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ की गई थी..नहीं! मैं 3 साल की थी. तो आप समझ ही सकते हैं कि सेक्सिज्म कितना गहरा है. यह एक ऐसी लड़ाई है, जिससे हम हर दिन लड़ते हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि हमारा भविष्य बेहतर होगा.'
कास्टिंग काउच का भी झेला दर्द
फातिमा ने अपने एक इंटरव्यू में बहुत बेबाकी से फिल्मी दुनिया का काला सच भी सामने रखा था. उन्होंने बताया था कि वह कास्टिंग काउच से भी जूझ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हूं. मुझे ऐसे लोग मिले हैं, जो मुझसे कहते थे कि आप सेक्स के जरिए ही इंडस्ट्री में काम पा सकती हैं. इस कारण मुझे कई बार काम से हाथ भी धोना पड़ गया और मेरी जगह फिल्मों में किसी और को कास्ट कर लिया गया, लेकिन मुझे लगता है कि इस इंडस्ट्री के बाहर भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ऐसी कई मुश्किलों का सामना करते हैं. सेक्सिज्म हर इंडस्ट्री में होता है.'
इंडस्ट्री में मारे गए ताने
फातिमा ने खुद ही इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें कई बार फिल्मों में रिप्लेस कर दिया जाता था. बहुत बार तो ऐसा भी हुआ कि वह किसी फिल्म की आधी शूटिंग कर चुकी होती थीं और आधे में से उन्हें फिल्म से बाहर निकाल देते थे. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया तब लोग उन्हें लुक्स की वजह से ताने मारने लगते थे. फातिमा का कहना है कि उन्हें फिल्मों से यह बोलकर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि वह दीपिका पादुकोण या ऐश्वर्या राय जैसी नहीं दिखतीं और कभी हिरोइन बन ही नहीं सकती.
ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan Birthday Special: हर मुश्किल को मात देकर उठे ऋतिक रोशन, ये गंभीर बीमारियां भी तोड़ पाईं हौसले