कभी `गली ब्वॉय` की रजिया, कभी `सेक्रेड गेम्स` की यादव मेमसाब, कौन है `सास बहू अचार` की सुमन?
अमृता सुभाष का हर किरदार चाहे वो `सेक्रेड गेम्स 2` की कुसुम हों या `सास बहू अचार` की सुमन अपने आप में बेहद खास है. वो अपने पति संदेश कुलकर्णी को भी इसका श्रेय देती हैं. उनके पति उन्हें हर किरदार की बारीकियां बताते हैं.
नई दिल्ली: हाल ही में जी5 पर एक वेब सीरीज आई 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड'. इसमें स्क्रीन पर अपने तलाक के बाद अपने बच्चों के लिए लड़ती एक मां दिखाई देती है. इस किरदार को पर्दे पर लेकर आने वाली अमृता सुभाष फिल्मी जगत का वो सितारा है जो हर बार पर्दे पर अपनी छाप तो छोड़ता है, लेकिन उसके नाम की रोशनी लोगों तक नहीं पहुंच पाती है.
कौन है सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड की सुमन
सुमन मिडल क्लास फैमिली में पली बड़ी वो लड़की है जिसे उसकी मां विरासत में सिर्फ चूल्हा चौका सिखाती हैं. उसे पैसे कमाना, पढ़ाई और बिजनेस जैसी चीजों से दूर रखा जाता क्योंकि ये तो मर्दों का काम है. लेकिन सुमन एक मां है और एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है. अगर वो घर चला सकती है तो पैसे भी कमा सकती है. ये कहानी है सुमन के स्वाभिमान की. सुमन के इस किरदार को पर्दे पर लेकर आई हैं मराठी सिनेमा का प्रसिद्ध नाम अमृता सुभाष.
अमृता सुभाष के बेहतरीन किरदार
सिर्फ सुमन बनकर ही नहीं बल्कि 'गली ब्वॉय' में रणवीर की मां बनकर भी अमृता ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. इसके अलावा 'सेक्रेड गेम्स - 2' में अमृता ने एक RAW अजेंट की भूमिका निभाई. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक गिरगिट की मदद से उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स - 2' में अपने किरदार को निखारा था.
फिल्मी जगत में कामयाबी के अवॉर्ड
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से अमृता ने ग्रेजुएशन की है. उन्होंने अपना डेब्यू नेशनल अवॉर्ड विनर 'श्वास' से की. उन्हें 'अस्तु' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. फिल्म 'निटल' में बेहतरीन प्लेबैक सिंगिंग के लिए उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने स्टेट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया.
इनके पति हैं इनके गाइड
अमृता का हर किरदार अपने आप में बेहद खास है. वो अपने पति संदेश कुलकर्णी को भी इसे पीछे का श्रेय देती हैं. जब उन्हें 'सेक्रेड गेम्स - 2' के लिए RAW अजेंट के किरदार का ऑफर मिला तो उनके पति ने ही उन्हें बताया कि RAW अजेंट कैसे चेहरे से शांत दिखकर फुर्ति से अपना काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: पहली बार छलका राजकुमार का दर्द, शक्ल देखकर ही कर दिया जाता था रिजेक्ट