नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाइगर' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. हालांकि फिल्म से पहले एक्ट्रेस काफी बोल्ड हो गई हैं. अब फिर से अनन्या का काफी ग्लैमरस अवतार नजर आया है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं.
किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं अनन्या पांडे
स्टार किड होते हुए भी अनन्या ने सिर्फ अपने दम पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. आज दुनिया के हर कोने में मौजूद लोग अनन्या को पहचानते हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी के साथ सिजलिंग और स्टाइल अदाओं का जादू भी लोगों पर खूब चलाया है. अनन्या जहां एक ओर लगातार कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रही हैं. वहीं, वह अपने लुक्स के कारण भी चर्चा में हैं.
लेटेस्ट फोटोशूट के कारण चर्चा में आईं एक्ट्रेस
अब लेटेस्ट लुक में अनन्या येलो कलर की बेहद छोटी सी ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हाई हील्स पेयर की हैं.
लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है और बालों को ओपन ही रखा है. यहां अनन्या ने हूप ईयरररिंग्स पहने हुए हैं. फोटोज में अनन्या कैमरे के सामने अदाएं दिखा रही हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी अनन्या
कुछ ही देर में अनन्या का ये लुक वायरल हो गया है. इस अंदाज में भी वह काफी हॉट दिख रही हैं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 'खो गए हम कहां' में भी दिखाई देने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- टीना दत्ता ने कैमरे के सामने खोले कोट के बटन, जमीन पर बैठ दिए किलर पोज