Anil Kapoor Inside House Photo: अनिल कपूर बी टाउन के सुपरस्टार्स हैं. 65 साल की उम्र में अनिल कपूर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. हाल ही अनिल कपूर ने अपने घर की झलक दिखाई है. सोशल मीडिया पर एक्टर ने अपने घर की खूबसूरत फोटो शेयर किया है. अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर टेरेस गार्डन और घर की सजावट की फोटो शेयर की है. अनिल कपूर के इस खूबसूरत घर में सुनीता का अहम रोल है. आइए देखते हैं अनिल कपूर का खूबसूरत घर. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल कपूर ने दिखाया घर 


अनिल कपूर ने एशियन पेंट्स के ऐड के दौरान अनपा खूबसूरत घर दिखाया है. एक्टर के घर में जिम भी हैं जहां वह वर्कआउट करते हैं. अनिल कपूर कहते हैं कि हर ईंट, हर पत्थर, सब कुछ मेरे खून और मेहनत से बनाई गई है. इसमें कोई घोटाला, भाग्य शामिल नहीं है. 


खूबसूरत टेरेस गार्डन 
अनिल कपूर अपने घर के हरे-भरे पौधों से भरा हुआ खूबसूरत टेरेस गार्डन दिखाते हैं. उनके गार्डन में चीनी मिट्टी के खूबसूरत बर्तन नजर आते हैं. टेरेस गार्डन के बारे में बात करते हुए अनिल कहते हैं कि उनकी पत्नी सुनीता को पेड़ पौधों से बहुत प्यार है. 


खूबसूरत रीडिंग एरिया 
अनिल कपूर के घर में खूबसूरत वूडेन वर्क देखने को मिला है. अनिल कपूर के घर में खूबसूरत लकड़ी फर्नीचर का उपोय किया गया है. दीवार पर बड़े शीशे लगे हुए हैं. कमरे में बड़ी-बड़ी खिड़कियां है. कमरे के एक कोने में स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए एक कोना है. 


इसे भी पढ़ें: अदनान सामी ने पाकिस्तान पर कसा तंज, PAK की सच्चाई का करेंगे खुलासा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.