नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' (Anuapmaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में दिखाए जाने वाले हर ट्रैक को खूब पसंद किया जाता है. नए ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से शो की टीआरपी भी आसमान छू रही हैं. वहीं अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'अनुपमा' की टीआरपी आसमान छू रही है 


इन दिनों 'अनुपमा' में पाखी और अधिक की प्रेम कहानी दिखाई जा रही है. बीते दिन शो में दिखाया गया कि लेडीज गैंग सनसेट प्वॉइंट पर जाने के लिए कमरे से निकलती हैं, लेकिन रिसेप्शन के पास अनुपमा अपनी पाखी और अधिक से टकरा जाती है. दोनों को वहां साथ देखकर अनुपमा के होश उड़ जाते हैं. पाखी को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी मां भी परिवार की बाकी महिलाओं के साथ इसी होटल में मौजूद है.


पाखी ने पार की घटियापन की सारी हदें


अनुपमा की बेटी बेशर्मी और घटियापन की सारी हदें पार करती चली जा रही है. पाखी आए दिन अपनी मां से बदतमीजी करती है और फिर बाद में रोते हुए उससे माफी मांगने चली आती है, लेकिन इस बार उसने जो किया है उससे न सिर्फ उसकी मां, बल्कि उसका पूरा परिवार ही शर्मशार हो गया है. अनुपमा की बेटी पाखी अपने बॉयफ्रेंड अधिक के साथ होटल से पकड़ी गई है.


पाखी ने मां से कही ये बात


बेटी की करतूतों पर अनुपमा भड़क जाती है और उसे कोने में लाकर डांटती है. दूसरी ओर बा भी अधिक पर चीखने लगती हैं. इसी बीच पाखी जोर चिल्ला पड़ती है और अनुपमा को एडल्ट होने का लेक्चर देती है. वह कहती है कि आपके साथ रहकर हमारा दम घुटता है, कोई इधर से नजर रखता है तो कोई उधर से. हर कोई ताने मारने की फिराक में रहता है.


पाखी और अधिक ने किया शादी का ऐलान


पाखी की बेशर्मी पर अनुपमा भी उसे जवाब देने से पीछे नहीं हटती है और कहती है कि एडल्ट होने का मतलब एक कमरे में साथ रहने के बाद समझ आया. एडल्ट हो गई है, लेकिन करियर का कोई ठिकाना नहीं है. इसके बाद अधिक और पाखी एक-दूसरे का हाथ थामकर कहते हैं कि वह एक-दूजे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. इतना ही नहीं, अनुपमा की बेटी उसे अल्टिमेटम देती है कि वह अधिक से ही शादी करेगी.


बा की तबीयत होगी खराब


अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि बा वनराज को पाखी की करतूतें बताने की कोशिश करती हैं, लेकिन अनुपमा उसे रोक लेगी. ऐसे में अनुपमा, काव्या, डॉली बेन, बा और पाखी को लेकर शाह हाउस आ जाती है. वहां पाखी को बाकी लोगों के साथ देखकर वनराज के मन में सवाल उठने लगते हैं. वहीं बा अपने बेटे को कुछ बतातीं, इससे पहले ही उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो जाती है.


ये भी पढे़ं- अवनीत कौर ने फिर दिखाईं शोख अदाएं, तस्वीरों से नजरें हटाना हुआ मुश्किल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.