Anupama Upcoming Twist: अनुज ने ली पाखी की जिम्मेदारी, `अनुपमा` ने भी छोड़ा साथ
Anupama Upcoming Twist: बीते एपिसोड में आपने देखा कि दिवाली पूजन के बाद पाखी और अधिक दूल्हा और दुल्हन बनकर शाह हाउस में धमाकेदार एंट्री लेते हैं और जबरदस्त ड्रामे के बाद वनराज अपनी बेटी को घर से बाहर निकाल देता है.
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' (Anuapmaa) की कहानी रोज नई करवट ले रही है, जिसकी वजह से शो पिछले दो सालों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए है. 'अनुपमा' में इन दिनों नए ट्विर्स्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं.
जानिए अब शो में क्या होगा
बीते एपिसोड में आपने देखा कि दिवाली पूजन के बाद पाखी और अधिक दूल्हा और दुल्हन बनकर शाह हाउस में धमाकेदार एंट्री लेते हैं और जबरदस्त ड्रामे के बाद वनराज अपनी बेटी को घर से बाहर निकाल देता है. इसके बाद जब अनुज ने वनराज से पाखी और अधिक की वकालत करते हुए कहा कि अगर इन दोनों को घर से निकाल दोगे तो ये कहां जाएंगे? इसके जवाब में वनराज कहता है कि तुम ही इनके पिता बन जाओ.
अनुपमा का ससुराल पाखी का भी ससुराल बन गया
अनुज कपाड़िया ने जब पाखी का सपोर्ट किया तो वनराज शाह ने उससे कहा कि अगर बच्चों को सपोर्ट कर रहे हो तो अब उन्हें तुम ही संभाल हो. वनराज शाह ने कहा कि मुझे याद है कि मैंने कहा था कि मेरे बच्चों का बाप बनने की कोशिश मत करना, लेकिन अब मैं ही तुमसे कह रहा हूं कि प्लीज मेरी पाखी के बाप बन जाओ. ऐसे में पाखी और अधिक की शादी के बाद अब अनुपमा का ससुराल उसकी बेटी का भी ससुराल बन गया है.
बरखा ने किया तमाशा
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कपाड़िया हाउस पहुंचने के बाद बरखा ने पाखी को खूब खरी-खोटी सुनाएगी. सने पाखी-अधिक को श्राप देते हुए कहा कि यह शादी साल भर भी नहीं टिकेगी. बरखा की हरकतें देखकर अनुपमा भी अनुज के खिलाफ होती दिखी और उससे कहा- बापूजी के कहने पर इन्हें यहां लेकर आ गए, लेकिन जिम्मेदारी आपने ली है. तो अब जरा आप ही देख लीजिएगा कपाड़िया जी.
ये भी पढे़ं- GHKPM Spolier: पाखी की उड़ेगी नींद, जब सवि की होगी चव्हाण हाउस में एंट्री