नई दिल्लीAnupama Upcoming Twist:  स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. आने वाले एपिसोड की शुरुआत डिंपी और अनुपमा से होगी. दोनों मिलकर गुंड़ों को पीटेंगे. दूसरी तरफ अनुज मालती देवी और बरखा की क्लास लगाएंगे. दोनों को अनुज बोलेगा कि वह पूरे सम्मान के साथ बा को लाया है. ऐसे में उन्हें कोई कुछ नहीं बोलागा. अनुज मालती देवी की बोलती भी बंद कर देगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुपमा ने गुंड़ों को पुलिस के हवाले 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और डिंपी दोनों आरोपियों को पुलिस को दे देंगे. इसके बाद एफआईआर करवा दी. जिसके बाद दोनों ने लंफंगों को सच बता दिया. इसके बाद डिंपी अनुपमा को थैंक्यू कहेगी. इसके बाद अनुपमा डिंपी को बोलती है कि जा तू टीटू को सॉऱी बोल दे. उसे डांस अकेडमी वापस बुला ले. टीटू चाय की टपरी पर बैठकर सोच रहा होगा कि डिंपी ने उसके साथ क्या किया. 


छोटी अनु पर हाथ उठाएगी पाखी 
अनुपमा बाजार से सब्जी लेकर घर आ रही होगी तभी उसे एक पेपर प्लेन पर अमेरिका पोस्ट नजर आएगा. अनुपमा सोचेगी ये सपना वापस क्यों सामने आ रहा है. अनुज घर पर बा और बापूजी से बात करेगा और माफी मांगेगा. घर पर रोमिल और छोटी अनु क्रिकेट खेल रहे होते हैं. बॉल पाखी की केक प्लेट पर जाएगी. पाखी गुस्से में आ जाओगी. रोमिल से बहस करने के बाद वह छोटी अनु को थप्पड़ मारने वाली होती है तभी अनुपमा आ जाएगी. पाखी अनुपमा को ही उल्टा बोलकर चली जाएगी. 


डिंपी ने टीटू को बोला सॉरी 
डिंपी टीटू की सॉरी बोलती है और टीटू मन जाता है. वहीं छोटी अनु स्कूल में फर्स्ट आई है. ये देखकर मालती देवी को जलन होगी, क्योंकि सारा क्रेडिट अनुपमा को मिलता है. अनुपमा छोटी अनु को रिपोर्ट कार्ड पर साइन कर रही होगी तभी पाखी टेबल पर चेक बुक फेखेगी. जिस पर 10 लाख लिखा होगा. पाखी बोलती है कि डिटेल्स भर दिए हैं. आपको बस साइन करना है. सब हैरान हो जाते हैं. 


 


ये भी पढ़ें- Joram Trailer Out: 'जोराम' का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, बेटी को बचाने के लिए लगाएंगे जान की बाजी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.