नई दिल्ली Anupama upcoming twist 4 March:स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. अनुपमा शो में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. माया अनुज से प्यार करने लगी है. अनुज को पाने के लिए वह सारी हदें पार कर जाती है. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि माया अनुज के स्टॉल का धागा लेकर अपने हाथ पर बांधती है. डांस करने का ड्रामा करते हुए पैर तक छू लेती है. काव्या ये सब देखकर चुप नहीं रहती है. वह सबके सामने चिल्ला पड़ती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माया का सच बताएगी काव्या 



अनुपमा सीरियल में देखने को मिलेगा कि काव्या अनुपमा के बोलने पर सबको माया का सच बताएगी. कव्या बताती है कि माया उसके घर में रहकर अनुज से प्यार कर बैठी और उसे पाने की लालसा बनी है. काव्या की ये बात सुनकर अनुपमा ही पूरे परिवार को बहुत बड़ा झटका लगता है. 


सच कबुलेगी माया 
काव्या की ये बात सुनकर बरखा बोलती है कि माया शुरू से ही अनुज का अटेंशन पाना चाहती थी. वहीं अनुपमा माया को सच कबूलने का मौका देगा. माया बेहद बेशर्मी के साथ अपना प्यार कबूलेगी. माया कहती है कि किस औरत को अनुज से प्यार नहीं होगा. मुझे इतना सम्मान दिया जो कि हर औरत को चाहिए होता है. माया बताती है कि वह खुद को अनुपमा की जगह देखने लगी थी. 


वनराज चलेगा ये चाल 
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अनुपमा के मन में जहर खोलने की कोशिश करेगा. वह बोलता है कि अनुज ने कुछ तो ऐसा किया होगा जिससे माया को कुछ हिंट मिला हो. अगर वह इतना ही अच्छा होता तो वह पिकनिक पर हुई माया की हरकतें अनुपमा को बता चुका होता. आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि अनुज ने जो शक की चिंगारी लगाई है उससे क्या अनुपमा और अनुज का रिश्ता टूट जाएगा. 


इसे भी पढ़ें:  Tunisha Sharma Suicide Case: एक्टर शीजान खान को मिली जमानत, 3 महीने बाद हुए रिहा 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.