नई दिल्ली Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा परेशा होती है. अनुपमा छोटी अनु और पाखी की बातों को याद करेगी. तभी रोमिल आता है उसे समझाने की कोशिश करेगा. रोमिल कहेगा. स्माइल करो परेशान मत हो. पाखी और छोटी अनु भी समझ जाएंगे. रोमिल की बात सुन अनुपमा को समर की याद आ जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाह हाउस पहुंची डिंपी 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में डिंपी वनराज से पूछेगी कि उसे किसी काम से जाना है. जिस पर उसे घर से इजाजत मिल जाएगी लेकिन वनराज बोलता है कि वह उसे छोड़ेगा. दूसरी तरफ टीटू डांस इवेंट की टिकट अरेंज करने की कोशिश करेगा. आखिरकार कर लेगा. डिंपी इस दौरान झूठ बोलकर डांस इवेंट में जाने का फैसला लेगी. उसी दौरान पाखी अपने सामान के साथ शाह हाउस आ जाती है. पाखी के आते ही डिंपी उसे ताने मारने लगेगी. . 


अनुज-अनुपमा लेंगे फैसला 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज बात करते दिखेंगे. इस दौरान दोनों पाखी के साथ छोटी अनु के बारे में बात करेंगे. दूसरी तरफ मालती और बरखा पाखी बुराई करते है. तभी अधिक आएगा और बरखा बोलेगी कि पाखी अनुपमा की तरह होती जा रही है. वह अपने पति को मुट्ठी में रखना चाहती है. उसने अनुज को कब्जे में कर करोड़ों की कंपनी पर कब्जा कर रखा है. 


अनुपमा ने दी धमकी 
अनुपमा मालती देवी और बरखा को बोलती है कि मैं क्या हूं, मेरे मुंह पर बोलिए न. इस पर दोनों बोलेगी कि सासू मां अगर मैं आपको इस घर में ला सकती हूं और इस घर में रहने की जगह दे सकती हूं जेठानी जी तो आप दोनों को इस घऱ से निकाल भी सकती हूं. अनुपमा की बातों को सुन मालती देवी और बरखआ का मुंह खुला का खुला रह जाता है. 


ये भी पढ़ें- Junior Mehmood Death: अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने वाले जूनियर महमूद का कैंसर के चलते निधन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.