Anupamaa Spoiler: वनराज ने अनुपमा की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, अनुज के बिजनेस पर कब्जा करेगी बरखा
Anupama Upcoming Twist 8 April: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. अनुपमा को पाने के लिए वनराज दोस्ती का हाथ बढ़ाता है. वहीं बरखा अनुज से सारा बिजनेस अपने नाम करना चाहती है.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा और अनुज अलग हो चुके हैं. अनुपमा ने अनुज से अलग होने के बाद एक बार फिर अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ बरखा ने अनुज के बिजनेस पर कब्जा कर लिया है. वनराज अनुपमा को दोस्त बनाकर उसे अनुज से हमेशा-हमेशा के लिए अलग करने का प्लान बना रहा है. ये ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिलेगा.
बरखा अनुज को बिजनेस से रखती है दूर
अनुज अंकुश को कॉल करता है है वह बोलता है कि काम पर वापस लौटना चाहता हूं. ये बात सुनकर अंकुश काफी खुश हो जाता है, लेकिन बरखा का मुंह बन जाता है. वह अंकुश के हाथ से फोन छीनकर अनुज को ब्रेक लेने की सलाह देती है. अनुज से कहती है कि उसे कुछ दिन मुंबई में ही रहना चाहिए. बरखा आगे बोलती है कि बिजनेस से ज्यादा जरूरी खुद का ख्याल नरहा है. अभी उसे छोटी अनु के साथ रहना चाहिए. बिजनेस मैं और अंकुश संभाल लेंगे. अनुज बरखा की बात मान लेता है.
वनराज ने बनाएगा प्लान
वनराज अनुपमा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाता है. वह कहता है कि भले ही उसने अनुपमा के साथ गलत किया हो लेकिन अनुज को अनुपमा के लिए कुछ गलत करने नहीं देगा. वनराज कहता है कि वह दोस्त बनकर हर पल अनुपमा के साथ रहेगा. वह अनुपमा के लिए बूके तक लेकर आता है. वनराज चोरी छिपे डांस एकेडमी के बाहर अनुपमा का वीडियो बनाता है और फिर सामने जाकर दोस्ती करता है. वनराज की चाल से अनजान अनुपमा दोस्ती का हाथ बढ़ा देती है.
बरखा ने डिंपी को भड़काया
अनुपमा अपने डांस एकेडमी में जाना शुरू करने वाली है. अनुपमा ने बहुत पहले ही डांस एकेडमी शुरू की थी, जिसे बाद में डिंपी संभालती थी. अब अनुपमा वापस आ गई. ऐसे में बरखा ने डिंपी को भड़काया कि वह सालों बाद डांस एकेडमी संभाल रही है. उसने इस डांस एकेडमी के लिए दिन-रात मेहनत की थी.
इसे भी पढ़ें: मिनी माथुर ने Indian Idol को लेकर किया खुलासा, शो का फूटा भांडा!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.