Anupamaa 19 July Spoiler: आधी रात को अनुज की तलाश में निकलेगी अनुपमा, वनराज करेगा बा को बेइज्जत
Anupamaa 19 July Episode Spoiler: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज, पाखी और तोषू आश्रम आकर अनुपमा को बेइज्जत करेंगे. इसके बाद अनुपमा भावुक हो जाती है. वहीं, वनराज अपनी बा को भी सबके सामने बेइज्जत करेगी.
Anupamaa 19 July Episode Spoiler: 'अनुपमा' की कहानी में 6 महीने का लीप आ गया है. ऐसे में शो में कई नए कलाकारों की भी एंट्री हो गई है. वहीं, कहानी में ड्रामा भी और बढ़ गया है. खासतौर पर पाखी और वनराज में अमीर होने के बाद और भी घमंड आ गया है. अब शुक्रवार के एपिसोड में पाखी के जन्मदिन की पार्टी देखने को मिलेगी, जो वनराज ने अपनी बेटी को खुश करने के लिए रखी है, लेकिन ट्वीस्ट तब आएगा जब पाखी जाकर अनुपमा को फिर से बेइज्जत करेगी.
वनराज की बातों से दुखी होंगी बा
19 जुलाई 2024 के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पार्टी में पाखी शोऑफ करते हुए खूब डांस करेगी. ऐसे में यह दिखाने के लिए कि वो बा से कितना प्यार करती है उन्हें भी डांस फ्लोर पर खींचकर ले आएगी और जबरदस्ती उनके साथ नाचने लगेगी. हालांकि, बा को उसकी ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आएगी और वह पाखी पर सबके सामने चिल्लाना शुरू कर देंगी. तभी बात संभालने के लिए वनराज दोनों के बीच आएगा और बा को साइड में खड़े रहने के लिए कहेगा.
अनुपमा पर नाराज होगा वनराज
बा को वनराज का ये बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वह भावुक हो जाएंगी. वहीं, वनराज अपनी लाडली पाखी का मूड ठीक करने के लिए उसके साथ डांस करने लगेगा. इसी बीच अनुपमा के वृद्धाश्रम आशा भवन में भी गाने बजने लगेंगे, जिसकी आवाज वनराज के घर तक सुनाई देगी. इस पर वनराज और पाखी भड़क पड़ेंगे. ऐसे में वनराज, पाखी और तोषू मिलकर आश्रम जाएंगे और अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने लगेंगे. पाखी अपनी मां को अपने लिए बद्दुआ कहेगी.
अनुज के पीछे जाएगी अनुपमा
अनुपमा उनकी बातों का कोई जवाब नहीं दे पाएगी तो सागर अनुपमा की ओर बोलेगी, लेकिन वनराज धमका कर उसे चुप करवा देगा. अनुपमा इतनी बातें सुनकर भावुक हो जाएगी और आधी रात में उस बांसुरी की धुन याद करेगी जो उसने मंदिर में सुनी थी. तभी अनुज आश्रम के बाहर से बांसुरी बजाता हुए निकलेगा और अनुपमा फिर से बांसुरी सुनते ही आवाज के पीछे-पीछे जाएगी. हालांकि, उसे अनुज कहीं नहीं दिखेगी.
अनुपमा पर बरसेगी बा
इस दौरान अनुपमा की मुलाकात कुछ संतों से होगी, वह उनसे बांसुरी बजाने वाले के बारे में पूछेगी. संत उसे बताएंगे कि उस शख्स का नाम कान्हा है. फिर अनुपमा सभी संतों को अपने हाथ से बनाए हुए गड्डू देगी. संत जाकर वो लड्डू अनुज को भी खिलाएंगे. इसके बाद अनुपमा देखेगी कि बा सफाई कर रही हैं. वह जाकर उनसे बात करने की कोशिश करती है, लेकिन ऐसे में बा उल्टा उसी पर बरस पड़ती हैं. वह कहती है कि उसने दो घर तोड़े हैं. एक बा और बापूजी को अलग करके और दूसरा अनुज का घर तोड़ा है.
ये भी पढ़ें- Bad Newz Twitter Review: 'बैड न्यूज' देखने का बना रहे हैं प्लान? टिकट खरीदने से पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म