नई दिल्ली: स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला सुपरहिट शो 'अनुपमा' (Anupamaa) शुरुआत से ही दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. शो में अनुपमा का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को लोगों का खूब प्यार मिला है. अब शो के फैंस को मेकर्स ने एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है, जिसका ऐलान खुद रुपाली गांगुली ने अनुपमा के स्टाइल में किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब आएगा शो का प्रीक्वल


'अनुपमा' की कहानी को हम सभी शो में शुरुआत से देख ही रहे हैं. लेकिन उनकी जिंदगी का एक ऐसा पहलू भी है, जिससे अब तक हर कोई अंजान है. अब इसी कहानी का राज दर्शकों के सामने खुलने जा रहा है.



इस कहानी को मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने वाले हैं. 'अनुपमा' के प्रीक्वल का नाम 'नमस्ते अमेरिका' (Namaste America) रखा गया है.


ऐसी होगी कहानी


इस शो में 2007 की कहानी दिखाई जाएगी, जब अनुपमा 28 साल की हुआ करती थीं. अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अनुपमा यानी रुपाली का वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अपनी जिंदगी पर बात करती दिख रही हैं. साथ ही वह बताती हैं कि 'अनुपमा' की जिंदगी में 17 साल पहले एक बड़ा मौका था, अपने सपनों को पूरा करने का.


इस दिन से होगा टेलीकास्ट


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए डिज्नी पल्स हॉटस्टार ने लिखा, 'देखिए अनुपमा की जिंदगी का वो पन्ना जो आज तक किसी ने नहीं देखा!' इसी के साथ उन्होंने शो की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. यह 25 अप्रैल से स्ट्रीम किया जाने वाला है. इस सीरीज को 11 एपिसोड्स में दिखाया जाएगा. फिलहाल शो की स्टार कास्ट का खुलासा नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें- TRP LIST: 'अनुपमा' का दबदबा कायम, इस बार जानिए किस शो की सफलता ने उड़ाए होश