नई दिल्ली: Anupamaa Spoiler: छोटे पर्दे का नंबर वन शो 'अनुपमा' में आए दिन कोई न कोई हंगामा देखने को मिलता रहता है. शो की कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है, जो अनुपमा-अनुज के फैंस को चगड़ा झटका देगा. बीते एपिसोड में आपने देखा कि अलग होने के बाद अब अनुपमा और अनुज के फाइनली मिलने की घड़ी आ गई है. अनुज ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है, लेकिन किस्मत और माया की साजिश शायद उन्हें न मिलने दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुपमा को शाह परिवार पर आया गुस्सा


आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह हाउस में वनराज और बा अनुपमा के बारे में बात करते हैं. वनराज और बा अनुज और डिंपी को खरी खोटी सुनाते हैं, साथ ही अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर भी बातचीत करते हैं. तभी वहां अनुपमा पहुंच जाती है और वह बा-वनराज की बातें सुन लेती है. इसके बाद वह दोनों की क्लास लगाती है. अनुपमा कहती है कि बा और वनराज होते कौन हैं उनके और अनुज के रिश्ते के बारे में कुछ भी कहने वाले.वह बा और वनराज को उनके पुराने दिन और बातें याद दिलाती है.


अनुज ने किया प्यार का इजहार


अनुपमा के बाद शाह हाउस डिंपी पहुंचती है. अनुपमा डिंपी को समर से शादी न तोड़ने की सलाह देती है. तभी वनराज के फोन पर अनुज को कॉल करता है, जिसे अनुपमा उठा लेती है. फोन पर अनुज अनुपमा के लिए अपने प्यार का इजहार करता है.



वह कहता है कि वह सब ठीक कर देगा. यही नहीं, वह यह भी कहेगा कि वह जल्द ही अनुपमा के पास लौटेगा तो वह उसके आने की उम्मीद न खोए, साथ ही वह समर और डिंपी की शादी कराने की भी बात कहता है.


अनुज को रोकने के लिए माया ने रची साजिश


अनुज की बात सुनकर अनुपमा बहुत खुश हो जाती है, लेकिन माया के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है. नए प्रोमो के मुताबिक, अनुपमा अपनी खुशी मां कांताबेन से शेयर करती है, दूसरी ओर वनराज शॉक में होता है और माया अनुज के नाम का सिंदूर लगाती है और मंगलसूत्र पहनती है और कहती है कि वह किसी भी कीमत पर अनुज को खुद से दूर नहीं करेगी. अब देखना होगा शो में अब क्या ट्विस्ट आएगा.


इसे भी पढ़ें:  Wamiqa Gabbi ने किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया किन चीजों से मापी जाती इंडस्ट्री में महिलाओं की खूबसूरती


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.