Anupamaa 3 December Episode Spoiler: 'अनुपमा' की कहानी में लीप के बाद लगातार जबरदस्त ट्वीस्ट एक टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो में अब तक हमने देखा कि अनुपमा की बेटी राही उर्फी आध्या और काव्या की बेटी माही के बीच नफरत बढ़ती ही जा रही है और इसकी वजह है प्रेम. जहां एक ओर राही इस बात से अनजान है कि प्रेम उससे प्यार करता है, वहीं माही भी प्रेम को दिल दे बैठी है और उसे ऐसा लगने लगा है कि प्रेम भी उसे पसंद करता है. इस लव ट्रायएंगल ने दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा हुआ है.
राही पर भड़केगा शाह परिवार
अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा इन दिनों कृष्ण कुंज से बाहर गई हुई है, लेकिन उसके पीछे यहां बहुत कुछ चल रहा है. राही और माही के बीच झगड़ा होगा, इस दौरान गलती से लीला बा को थप्पड़ लग जाएगा. वह सोचेंगी कि राही ने जानबूझकर उनके साथ ऐसा किया है. ऐसे में वो घर छोड़ने देंगी और कहेंगी कि जब तक अनुपमा नहीं आ जाती तब तक वो भी इस घर में नहीं लौटेंगी. इसका पूरा दोष शाह परिवार राही के सिर मढ़ देगा.
भड़केगा माही का गुस्सा
उधर राही को डांट पड़ने से माही बहुत खुश हो जाएगी. हालांकि, जल्द ही उसकी ये खुशी गुस्से में बदल जाएगी, जब उसे पता चलेगा कि प्रेम और राही बाहर गए हैं. दरअसल, माही अकेली बैठी नन्ही राधा के पास जाकर पूछेगी कि वो ऐसे अकेले क्यों बैठी है. राधा उसे बताएगी कि वो राही दीदी का इंतजार कर रही है. फिर माही पूछेगी कि उसकी राही दीदी कहां है. राधा उसे बता देगी कि प्रेम भईया उसे बाहर ले गए हैं.
प्रेम-राही बिताएंगे खूबसूरत पल
राधा की बात सुनते ही माही का गुस्से सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. वह तुरंत प्रेम को कॉल करेगी, लेकिन उसका फोन ही नहीं लगेगा. उधर प्रेम और राही लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएंगे. प्रेम उससे आंखें बंद करने के लिए कहेगा, ताकि वो अच्छा महसूस करेगा. ऐसे में राही आंखें बंद करके प्रेम के कंधे पर सिर रख लेगी. दोनों के लिए यह बहुत स्पेशल पल होंगे.
राही-प्रेम की कार होगी खराब
इसी बीच रास्ते में प्रेम की कार खराब हो जाएगी. रात ज्यादा होने की वजह से राही काफी परेशान होने लगेगी. उधर, प्रेम का फोन न लगने से माही परेशान हो जाएगी. यहां प्रेम और राही की कार जहां खराब हुई है वहां दोनों के फोन में नेटवर्क भी नहीं आ रहे होंगे, इस वजह से राही किसी भी तरह की मदद तक नहीं बुला पाएगी.
ये भी पढ़ें- Ban On Movie Reviews: फिल्मों के रिव्यू पर लगने जा रहा है बैन? हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनाया फैसला