Indian Idol 12: अमित कुमार विवाद के बीच अनुराधा पोडवाल का चौंकाने वाला बयान, शो में पहुंचकर हुईं हैरान
टीवी शो `इंडियन आइडल 12` काफी विवादों में फंसा नजर आ रहा है. पिछले ही दिनों अमित कुमार ने शो पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब अनुराधा पौडवाल ने शो को लेकर खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा TRP बटोरने वाला सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) पिछले कुछ समय से काफी विवादों में फंसा हुआ है. हाल ही में इस शो में किशोर कुमार (Kishor Kumar) स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) गेस्ट जज के तौर पर पहुंचे थे. शो के बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी भी कंटेस्टेंट की परफोर्मेंस पसंद नहीं आई थी, लेकिन मेकर्स के कहने पर उन्हें सबकी तारीफ करनी पड़ी.
सभी एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट हैं
अब मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाला (Anuradha Paudwal) ने इस पूरे विवाद पर ऐसे रिएक्शन दिया है कि सबकी बोलती बंद हो गई है. इस वीकेंड के एपिसोड में अनुराधा पौडवाल शो में जज बनकर पहुंची हैं. ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'इंडियन आइडल 12' के सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक हैं. उन्होंने कहा, "इसमें विवाद जैसा तो मुझे भी नहीं लगा. अगर कुछ लोग इन कंटेस्टेंट्स के टैलैंट पर सवाल उठा रहे हैं तो मुझे हैरानी हो रही है."
ये भी पढ़ें- सेलेब्स की वेकेशन फोटोज को देख भड़क पड़े अन्नू कपूर, इस तरह लगाई जोरदार फटकार
सबकी परफोर्मेंस देखकर हैरान थीं अनुराधा
उन्होंने आगे कहा, "मुझे अमित जी वाले विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जब मैं शो में गई तो बच्चों ने वाकई बहुत अच्छा गाया था. मैं उनकी परफोर्मेंस देखकर हैरान रह गई थी."
पैसों के लिए शो में गए थे अमित
गौरतलब है कि अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शो में सिर्फ पैसों के लिए गए थे. उन्होंने कहा, "आज किसे पैसों की जरूरत नहीं है. मैंने मेकर्स से जितने पैसे मांगे उन्होंने मुझे दिए, तो फिर क्यों न मैं इस शो में जाता?" उन्होंने बताया, "मुझसे कहा गया था कि कोई चाहे कैसा भी गाए आपको बस सबकी तारीफ करनी है, क्योंकि यह किशोर दा को ट्रिब्यूट किया जा रहा है."
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार के फैंस को लगा झटका, एक्टर ने दी 'सूर्यवंशी' और बेल बॉटम' पर अपटेड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.