नई दिल्ली: Anushka sen: पिछले कुछ समय से दुनिया भर के देशों में कोरियन फिल्म और कोरियन ड्रामा (K-Drama)का दबदबा बना हुआ है. इंडिया में भी कोरियन ड्रामा का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन को कोरियन ड्रामे में देखना इंडियन फैंस के लिए काफी एक्साइटेड होगा. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 20 साल की एक्ट्रेस ने बताया है कि कोरियन फिल्म इंडस्ट्री पिछले दो साल से उनके काम को देख रही थीं. वहीं एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कोरियन फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बताया है.
साउथ कोरियन फिल्मों में अनुष्का सेन की एंट्री
अनुष्का ने अपने टीवी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी वहीं एक्ट्रेस अब कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि इस समय वह साउथ कोरिया इंडस्ट्री में कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस ने आगे बताया है कि उन्होंने सबसे पहले एक ट्रैवल शो की शूटिंग की है, जो कि इंग्लिश में था. इसके अलावा एक्ट्रेस फीचर फिल्म और कोरियन वेब शो में नजर आएंगी.
सीखी नई लैंग्वेज
अनुष्का सेन कोरियन सीरीज और फीचर फिल्म में नजर आएंगी. एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज में नजर आएंगी. शूटिंग शुरू करने से पहले अनुष्का सेन कोरियन भाषा सीख रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया जब आप एक अलग लैंग्वेज बोलते हैं तो आपकी आवाज कैसे बदलती है, यह मेरे लिए एकदम नया है. एक्ट्रेस ने आगे बताया है कि कोरियन फिल्म की टीम जब मेरी पहुंची मैं वहां गई तो पता चला कि वह मेरे काम को पिछले दो सालों से देख रहे हैं. मैं साउथ कोरिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने में काफी खुशी महसूस कर रही हूं.
कोरियन इंडस्ट्री और इंडियन इंडस्ट्री में है फर्क
टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने इंटरव्य में बताया कि हमारी और कोरियन इंडस्ट्री के बीच कोई खास अंतर तो नहीं है. पहला तो यहीं कि वहां की भाषा और यहां भाषा अलग है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि दोनों इंडस्ट्री अपने काम और व्यू के साथ बहुत क्लियर है. दोनों इंडस्ट्री में एक फर्क जो मुझे नजर आया है कि वहां छोटे प्रोजेक्ट के लिए भी स्टोरीबोर्ड और काफी तैयारियां की जाती है यहां ऐसा नहीं होता है. यहां केवल ऐसा बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः शनाया कपूर से भी ज्यादा बोल्ड हैं मां महीप, बेहद डीपनेक ड्रेस में दिखाई सिजलिंग अदाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.