नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपने चाचा और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेहद करीब हैं. दोनों के बीच अक्सर एक खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. अनिल कपूर ने 2017 में अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'मुबारकां' में भतीजे अर्जुन कपूर के साथ काम किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमेशा करते हैं एक दूसरे की टांग खिचाई


इस फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से कोई खास लोकप्रियता तो हासिल नहीं हो पाई, लेकिन दोनों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी मस्ती जरूर की. ऐसे में अब अर्जुन निश्चित रूप से चाचा अनिल कपूर के साथ एक और फिल्म में काम करना चाहते हैं. अनिल के साथ अपने रिश्ते के बारे में अर्जुन कहते हैं, "वास्तविक जीवन में हम दोस्त की तरह हैं और हम लगातार एक दूसरे की टांग खींचते हैं."


ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि से पहले फैंस हुए भावुक, नम आंखों से ऐसे ताजा कर रहे हैं यादें


लोगों को हंसा सकती है ये जोड़ी


अर्जुन कहते हैं, "हम मनोरंजन की एक टैग टीम हैं. फिल्म निमार्ताओं को शायद हमारी बॉन्डिंग और दोस्ती को फिर से स्क्रीन पर लाना चाहिए क्योंकि हम वास्तव में लोगों को हंसा सकते हैं.



आपको बस हमें एक कमरे में बंद करना होगा, एक्शन कहना होगा और पागलपन को देखना होगा."


ऐड फिल्म में दोबारा साथ दिखेंगे अर्जुन और अनिल


अर्जुन कपूर ने दावा किया है कि 2017 के बाद अभी तक एक भी फिल्म की पेशकश नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "हम दोनों एक साथ एक विज्ञापन में दिखाई देने वाले हैं. हम दूसरी बार एकजुट हो रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हमारा कॉम्बो फिर से चर्चा का विषय बन जाएगा. यह एक प्रफुल्लित करने वाला विज्ञापन है जो मेरे चाचा अनिल कपूर के साथ मेरे रिश्ते को उजागर करेगा. विज्ञापन हमारे वास्तविक जीवन के मजाक को दशार्ता है और इसने ही इसे बेहद मजेदार बना दिया है."


ये भी पढ़ें- प्रिया प्रकाश वारियर ने करवाया Sizzling फोटोशूट, पहली बार ऐसा अंदाज देख शॉक्ड रह गए फैंस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.