Arun Govil को याद आया अपना शिव अवतार, बोले सिर्फ राम ही नहीं मैं...
अरुण गोविल किसी जमाने में शिव बनकर भी बड़े पर्दे पर आए. फिल्म ने भले ही पर्दे पर उतनी वाहवाही नहीं बटोरी लेकिन उनके काम को पसंद किया गया. शिवरात्री के पावन अवसर पर अरुण गोविल को वही दौर याद आया तो उन्होंने खुलकर सबके सामने इस पर बात की.
Arun Govil Shiv: अरुण गोविल एक समय पर छोटे पर्दे पर राज किया करते थे. पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में अरुण गोविल ने खुलासा किया कि लोग भले मुझे भगवान राम के रूप में जानते हों लेकिन मैं फिल्मों में भगवान शिव की भूमिका निभा चुका हूं. बता दें कि अरुण गोविल एक समय पर माइथोलॉजिकल कैरेक्टर्स जमकर किया करते थे.
अरुण गोविल बने शिव
एक्टर अरुण गोविल रामानंद सागर की रामायण से हर घर में फेमस हो गए. उनकी छवि राम के रूप में इतनी स्ट्रॉन्ग हो गई कि हर कोई आज भी उनकी उपासना करते हैं. इसी बीच उन्होंने अपने करियर को लेकर भी बात की.1992 में फिल्म मेकर ने सोचा कि जब वो राम की भूमिका इतनी बेहतरीन निभा सकते हैं तो शिव की भी निभा लेंगे.
शिव की छवि
1992 में अरुण गोविल ने शिव महिमा में काम किया था. फिल्म में मैं शिव बना था फिल्म ने औसत कमाई की थी. लेकिन अरुण गोविल इस बात से खुश थे कि मेकर्स को उनमें शिव की छवि दिखाई देती थी. अरुण गोविल कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि लोग मेरे शिव के किरदार को याद करते हैं क्योंकि मुझे राम के नाम से ज्यादा जाना जाता है.
वृंदावन गए हैं अरुण गोविल
शिवरात्रि के खास मौके पर अरुण गोविल ने वृंदावन की यात्रा पर निकले थे. उन्होंने बताया कि मैं भगवान कृष्ण से मिलने जा रहा हूं. यात्रा की वजह से एक्टर ने उपवास नहीं किया वरना वो शिवरात्रि पर उपवास जरूर रखते हैं. अरुण गोविल रोजाना भगवान शिव की उपासना करते हैं. 80 के दशक में रामानंद सागर की रामायण से उन्होंने पहचान पाई और आज भी लोग उन्हे चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Selfie New Trailer OUT: अपने ही सुपरस्टार के खिलाफ दिखा सबसे बड़ा फैन, इमरान हाशमी ने ली अक्षय कुमार से टक्कर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.