नई दिल्ली: अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, कोंकोणा सेन और तब्बू की अपकमिंग फिल्म 'कुत्ते' पर रिलीज होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म के नाम और पोस्टर को लेकर जबरदस्त बवाल मचा है. दरअसल फिल्म के पोस्ट में पुलिस की वर्दी में दिखाए गए लोगों के चेहरे की जगह कुत्ते का चेहरा लगाया गया है. पुलिस महकमे को इस क्रिएटिविटी से काफी दुख पहुंचा है.


पोस्टर को बदला जाए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के जालोर के एएसपी नरेंद्र चौधरी की बेटी ने 'कुत्ते' के पोस्टर पर आपत्ति जताई है. हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले यानि 12 जनवरी को हाई कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई होगी. एएसपी की बेटी ने फिल्म का नाम बदलने और पोस्टर में बदलाव की मांग रखी है.



अधिकारों का हनन


याचिकाकर्ता के वकील दीपेश बेनीवाल ने इस मामले को लेकर सफाई दी. कहते हैं कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत देश में हर व्यक्ति को राइट टू लिव विथ डिग्निटी का अधिकार है लेकिन फिल्म ने इस आर्टिकल का उल्लंघन किया है इसलिए ये याचिका दायर की गई है.


फिल्म को दिया गया 'ए' सर्टिफिकेट


फिल्म 'कुत्ते' को विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज द्वारा डायरेक्ट की गई है. फिल्म में करप्शन के अलग-अलग रूप दिखाए गए हैं. सोसायटी में पुलिस वाले से लेकर नक्सली, नेता और ना जाने कितने चेहरों को फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म को सेंसरबोर्ड द्वारा 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla की मां रीता की तस्वीर देख फैंस हुए इमोशनल, बोले- 'हंसना भूल गईं'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.