नई दिल्ली: Brijesh Tripathi Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी का निधन हो गया है. 72 साल के दिग्गज एक्टर की मौत की वजह दिल का दौरा बताई जा रही है. वहीं बृजेश त्रिपाठी के निधन की खबर से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

72 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 72 साल के बृजेश त्रिपाठी को 2 हफ्ते पहले डेंगू हुआ था, जिसके बाद मेरठ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वहीं डेंगू ठीक होने के बाद जब वह बीते दिन मेरठ से अपने घर मुंबई पहुंचे तो बीती रात अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया है, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


कई बड़े कलाकारों के साथ शेयर की थी स्क्रीन 


बृजेश त्रिपाठी 46 सालों से भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव थे. उन्होंने इंडस्ट्री के कईं बड़े सितारों जैसे पवन सिंह, दिनेश लाल यादव और भी कई एक्टर के साथ काम किया था. उन्हें मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने के लिए जाना जाता था. त्रिपाठी को फिल्म 'ओम' की रिलीज के बाद फेम मिला था. इस फिल्म का निर्देशन सुनील मांझी ने किया था. 'ओम' में संयोगिता यादव, राधा सिंह और प्रदीप पांडे चिंटू जैसे मुख्य कलाकार थे. ब्रिजेश त्रिपाठी इससे पहले 'नो एंट्री', 'गुप्ता: द हिडन ट्रुथ', 'देवरा भइल दीवाना' और 'मोहरा' जैसे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें- येलो साड़ी में Shanaya Kapoor ने ढाया कहर, एक्ट्रेस ने दिए एक से बढ़कर एक किलर पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.