Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection: ताबड़तोड़ कमाई कर रही है `भूल भुलैया 2`, जल्द होगी 200 करोड़ के क्लब में शामिल
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म `भूल भुलैया 2` की कमाई अब भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसी बीच फिल्म की रविवार की कमाई सामने आ चुकी है.
नई दिल्ली: Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की कमाई की रफ्तार है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए अभी पांचवां सप्ताह चल रहा है, लेकिन कार्तिक का जादू अब भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई. हालांकि सारी मूवीज 'भूल भुलैया 2' को सामने औंधे मुंह गिरी हैं.
सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है ये फिल्म
यह हॉरर ड्रामा कॉमेडी फिल्म आए दिन बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कीर्तिमान हासिल करती जा रही है. फिल्म को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है, इसके बावजूद भी लोग इसे सिनेमाघरों में देखना पसंद कर रहे हैं. इस बीच मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने 'भूल भुलैया 2' की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े पेश किए हैं.
फिल्म ने रविवार को कमाए इतने करोड़
अपनी रिलीज के पांचवें सप्ताह के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 2.51 करोड़ रुपये कमाए हैं.
इसी के साथ 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 181.82 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म की कमाई इसी तरह लगातार जारी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'भूल भुलैया 2' जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है
बता दें कि ये फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म का सीक्वल है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव जैसे सितारे मुख्य भुमिका में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- कैमरे में कैद हुआ नेहा भसीन का बोल्ड लुक, बेहद डीपनेक टॉप में सोफे पर हुईं बेबाक