टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर लगा रेप का आरोप, दर्ज हुआ मामला
टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं. हाल ही में खबर आई है कि उन पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली: दिग्गज गीतकार गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे और टी-सीरीज (T-Series) कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर हाल ही में बलात्कार जैसा गंभीर आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भूषण कुमार ने एक 30 वर्षीय महिला को काम दिलाने का लालच देकर उसके साथ बलात्कार किया.
पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
सकाल (मराठी अखबार) के मुताबिक, पीड़िता का कहना है कि भूषण कुमार उनका 3 साल तक शोषण करते रहे. अब महिला ने अंधेरी के डीएन नगर थाने में भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने का कहना है कि भूषण कुमार ने 2017 से 2020 तक उन्हें प्रताड़ित किया. पीड़िता के अनुसार, उसका वीडियो और फोटोज वायरल करने की भी धमकी दी गई थी.
2018 में भी लगा था आरोप
गौरतलब है कि इससे पहले 2018 में मी टू (Me Too) कैंपेन के तहत भी भूषण कुमार पर इस तरह का ही आरोप लगा था. तब एक अज्ञात महिला ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि भूषण कुमार ने उनका यौन शोषण किया है. उनका आरोप था कि उन्हें फिल्मों में गाने गवाए जाए के बदले संबंध बनाने के लिए कहा गया था.
भूषण कुमार ने दी पहले सफाई
हालांकि, बाद में भूषण ने इन्हें खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ उनकी इमेज खराब करने के लिए किया जा रहा है. ऐसे में अब दोबारा जब उन पर इसी तरह के आरोप लगे हैं लोगों को फिर से इन पर भूषण कुमार की प्रतिक्रिया का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- 'बालिका वधू' फेम सुरेखा सीकरी का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.