नई दिल्ली: नेशनल अवॉर्ड विजेता और दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ने 16 जुलाई, शुक्रवार हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहा दिया है. आज सुबह ही ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनका निधन होग गया. वह 75 साल की थीं. सुरेखा सीकरी की बेहतरीन अदाकारी के चर्चे पूरी दुनिया में हुए. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय का जादू बिखेरा.
परिवार ने दी मीडिया को जानकारी
बता दें कि 2020 में वह ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गई थीं. कहा जा रहा है कि सुरेखा को अब दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उनके निधन की जानकारी भी परिवार की ओर से मीडिया को दी गई है. दिग्गज अदाकारा के मैनेजर विवेक सिधवानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '3 बार नेशनल अवॉर्ड विजेता रह चुकीं सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. (Surekha Sikri Passed Away) '
एक्ट्रेस को हुआ था दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक
मैनेजर ने आगे बताया, 'पिछले ही दिनों एक्ट्रेस को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. ऐसे में अब 75 साल की उम्र में हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद लीं.' बता दें कि सुरेखा को पहली बार सितंबर 2020 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उस समय कुछ दिन अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई थी.
सुरेखा के आगे फीका था हर कलाकार
सुरेखा सीकरी ने फिल्मी दुनिया में एक लंबा वक्त बिताया. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में ग्रेजुएशन करने वाली सुरेखा की लाजवाब अदाकारी के आगे सभी सितारे फीके नजर आते थे.
उन्हें 'तमस', 'मम्मो' और 'बधाई हो' (Badhai Ho) के लिए 3 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. हालांकि, 'बालिक वधू' (Balika Vadhu) की 'दादी सा' के रूप में आज भी वह लोगों के जहन में जिंदा हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.