Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस ने खुद को बताया सवा सेर, एक झटके में ऐसे की `इमली` की बोलती बंद
Bigg Boss 16 Promo: कलर्स टीवी ने हाल ही में दो प्रोमो शेयर किए लेकिन इनमें हम एक्टर्स का चेहरा नहीं देख सकते. उनकी आवाज और अदाओं से हम एक्टर्स की पहचान कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कलर्स टीवी का सबसे हिट शो एक तारीख से दस्तक देने वाला है. बिग बॉस 16 में फैंस सलमान खान को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं. फैंस की एक्ससाइटमेंट को बनाए रखने के लिए ‘बिग बॉस 16’से दो कंटेस्टेंट्स की झलक सामन आ गई है. सोशल मीडिया पर दो नए प्रोमो शेयर किए गए हैं. सबसे पहले चैनल ने 'छोटी सरदारनी' फेम निम्रत कौर और अब इमली फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर का प्रोमो शेयर किया है.
इमली का बूटा
कलर्स टीवी ने हाल ही में दो प्रोमो शेयर किए लेकिन इनमें हम एक्टर्स का चेहरा नहीं देख सकते. उनकी आवाज और अदाओं से हम एक्टर्स की पहचान कर सकते हैं. नए प्रोमो में इमली अपने कमरें में आराम से बैठकर सॉफ्ट टॉय को हाथ में लेकर गाना गा रही हैं. “इमली का बूटा बेरी का पेड़.”
कड़वे बेर
सुम्बुल का ये गाना सुनकर बिग बॉस भी खुद को रोक नहीं पाए और अपने धाकड़ अंदाज में कहते हैं " इमली खट्टी, कड़वा बेर" बिग बॉस का जवाब सुनकर इमली फिर जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘इस सीजन के हम दो शेर.’ ये सुनते ही बिग बॉस कहते हैं कि ‘गलत, तुम सेर और मैं सवासेर.’
छोटी सरदारनी भी हैं
सुम्बुल से पहले छोटी सरदारनी फेम निम्रत का प्रोमो भी आ चुका है. निम्रत वो जो कभी कोई आर्गुमेंट नहीं हारती. निम्रत ने बिग बॉस को बताया कि 'हिंदुस्तान की पसंदीदा बहु होने के साथ-साथ मैं लॉयर भी हूं. तो इस कॉम्बिनेशन के साथ मैं कैसे हार सकती हूं बिग बॉस?’ बिग बॉस निम्रत से कहते हैं कि “तो पहली तारीख तय रही. लेकिन इस बार कोर्ट भी मेरा होगा, इल्जाम भी मेरे होंगे और जज भी मैं.”
ये भी पढ़ें: India Vs Australia: 'लाइगर' ने इंडियन टीम के टाइगर्स को किया चियर, इस बॉलीवुड विलेन के साथ आए नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.