नई दिल्ली: Bigg Boss 16: ' बिग बॉस 16' में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. इसी बीच घरवालों के चेहरे भी सामने आ रहे हैं. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त धमाका होने वाला है. शो में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के बीच कैप्टेंसी टास्क देखने को मिलेगा. इस दौरान घर में खूब महाभारत होगी. वहीं इस झगड़े निमृत भी कूदती नजर आएँगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नया प्रोमो हुआ रिलीज


हाल में ही बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें शिव ठाकरे और निमृत कौर कैप्टेंसी टास्क को लेकर लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिव निमृत को ओवर एक्टिंग की दुकान बताएंगे. वहीं बाकी घर वाले खाना बनाते वक्त गॉसिप करते नजर आए. जब कि निमृत ने सफाई दी की वाकई वह बीमार हैं. वहीं अंकित को निमृत कौर (Nimrit Kaur) धक्का मार देती हैं, जिसकी वजह से अंकित का बैलेंस बिगड़ जाता है. बैलेंस बिगड़ने की वजह से अंकित और गोरी नागोरी गिर जाते हैं. गिरने के बाद गोरी नागोरी रोने लगती हैं, तो वहीं अंकित उन्हें चुप कराते हुए दिखाई देते हैं. 


शिव ठाकरे के कमेंट पर भड़कीं निमृत कौर


वहीं निमृत को अंकित की कोई बात बुरी लग जाती है, जिसके बाद वो रोती हुई अपने कमरे में चली जाती हैं. यहां तक कि निमृत को सब समझाते भी हैं कि गलती उन्हीं की है और शिव से माफी मांग लें.



इस दौरान निमृत कहती हुई नजर आती हैं कि उन्हें एंग्जाइटी इशू है. शिव इस पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि ओवएक्टिंग से कुछ नहीं होने वाला है. 


कैप्टन सी के लिए हो रही जंग


शो में प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे के बीच कैप्टेंसी टास्क देखने को मिलेगी, जिसमें खूब बवाल होगा. इसके पीछे की वजह ये है कि सारे घरवाले कैप्टेंसी टास्क के दौरान खेल खराब करने में लग जाते हैं. इस दौरान अंकित गुप्ता  को देखा जाता है कि वो बकेट में पानी लेकर दूसरी टीम के टास्क को खराब कर करने के लिए जाते हैं.


ये भी पढ़ें- पैपराजी को देख फिर भड़कीं जया बच्चन, पूछा 'आप कौन हैं और किस...?'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.