नई दिल्ली: Bigg Boss 17 New Promo: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को लेकर काफी बज बना हुआ है. फैंस बेसब्री से शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हर दिन इस शो से जुड़ी अपजेट्स सामने आ रही है. अब शो का नया प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें सलमान को घर के अंदर जबरदस्त डांस परफोर्मेंस देते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने घर के अंदर की झलक भी दिखा दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान खान ने दिखाई घर की झलक


'बिग बॉस 17' का टेलीकास्ट होने में सिर्फ 2 दिन का वक्त ही बाकी रह गया है. इसी बीच द खबरी के पेज पर शो का प्रोमो शेयर कर दिया गया है. इसमें सलमान खान एक शेर के मुंह वाले स्टैच्यू के सामने खड़े दिख रहे हैं, जिसमें शेर के मुंह से आग निकल रही हैं.



इसके बाद अगले ही सीन में एक्टर घर के अंदर अपनी फिल्मों के गानों पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने बेडरूम और गार्डन एरिया दिखाया है.


खूबसूरत है घर


इस प्रोमो को देखकर कह सकते हैं कि शो में पिंक और गोल्डन  शेड का इंटीरियर देखन को मिल रहा है. वहीं, इसमें सलमान खान कहते हुए सुने जा सकते हैं, 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो दो दिन बाद रात 9 बजे.' बता दें कि शो का टेलीकास्ट रविवार, 15 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर होने वाला है. फैंस तो शो के लिए उल्टी गिनती शुरू कर दी है. 


ये सितारे बन सकते हैं कंटेस्टेंट


दूसरी ओर 'बिग बॉस 17' में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसमें सिंगल्स वर्सेस कपल्स की थीम रखी गई है. शो में इस बार अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, नील भट्ट- ऐश्वर्या शर्मा और अरमान मलिक-पायल मलिक जैसे कपल्स नजर आ सकते हैं. इनके अलावा कीर्ति मेहरा, मुनव्वर फारुकी, हर्ष बेनिवाल, रिंकू धवन, जय सोनी और अंजुम फकीह जैसे मशहूर सितारे भी शो का हिस्सा बन सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: ईशान के सरप्राइज से सवि के चेहरे पर आएगी खुशी, ईशा करेगी शादी की बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.