Bigg Boss 18: सलमान खान की होस्टिंग वाला रियलिटी शो हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. खासतौर पर जबसे शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो तब से रोमांच और बढ़ गया है. शो में सबसे पहले दिग्विजय राठी और कशिश कपूर वाइल्ड कार्ड कंटेंस्टेंट के तौर पर दिखे. उनके बाद यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री की एंट्री हुई. अब शो में एक और मशहूर चेहरा दिखने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक्ट्रेस बनेगी शो का हिस्सा


दरअसल, हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही शो में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' की एक्ट्रेस दिखने वाली है.



बताया जा रहा है कि इस सीरीज से चर्चा में आई शालिनी पासी अब बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर दिखेंगी.


आधिकारिक पुष्टि होना बाकी


कहा जा रहा है कि उनकी एंट्री से जहां एक ओर 'बिग बॉस' के घर में ग्लैमरस का तड़का लगेगा, वहीं कई चीजें अलग भी दिखने वाली हैं. ऐसे में शो और दिलचस्प होने वाला है. हालांकि, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि शालिनी पासी को शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट देखा जाएगा या वह सिर्फ गेस्ट के तौर पर दिखेंगी.


कौन है शालिनी पासी


गौरतलब है कि शालिनी पासी दिल्ली के जाने माने बिजनेसमैन संजय पासी पास्को ग्रुप के चेयरमैन की पत्नी हैं. वहीं, शालिनी की बात करें तो वह स्टेट लेवल की जिमनास्ट रह चुकी हैं. वह 'शालिनी पहल', 'शालिनी माई आर्ट' और 'शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन' को रन कर रही हैं. इसके अलावा उनका MASH नाम का ऑर्गेनाइजेशन भी चलाती है.


ये भी पढ़ें- नरगिस फाखरी की बहन हुईं गिरफ्तार, हत्या का लगा आरोप


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.