नई दिल्ली: 'रॉकस्टार' फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के परिवार से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. दरअसल, बताया जा रहा है कि नरगिस की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह खबर आ सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. नरगिस की बहन पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या की है.
नरगिस की बहन पर लग हत्या का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया फाखरी ने जलन में आकर न्यूयॉर्क की क्वींस में दो मंजिला एक गैरेज में आग लगा दी, जहां उनका एक्स बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड का साथ मौजूद था. आग लगने की वजह से एडवर्ड जैकब्स औ एटिएन की मौत हो गई है. ऐसे में मर्डर के आरोप में नरगिस की बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नरगिस की मां ने दिया बयान
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, 'आलिया ने गलत तरीके से आग लगाकर दो लोगों की जान ली. इसमें एक आदमी और औरत आग की लपटों में फंस गए. इसके बाद पीड़ितों की धुएं के कारण और थर्मल इंजरी की वजह से मौत हो गई.' दूसरी ओर, नरगिस की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अपनी बेटी के ऐसा कुछ नहीं किया है.
आलिया को मिल गई जमानत
यहां आलिया और नरगिस की मां का कहना है, 'मुझे नहीं लगता कि उसने किसी की हत्या की होगी. वो हमेशा सबका ख्याल रखने वाली इंसान रही हैं.' फिलहाल आलिया फाखरी को जमानत मिल चुकी है. वहीं, इस मामले में पुलिस अब भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Silk Smitha Teaser: पर्दे पर दिखेगी सिल्क स्मिता की जिंदगी, इस एक्ट्रेस ने ली बायोपिक में जगह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.