नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम 3 (Ek Badnaam Aashram 3)' लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार रिलीज हो चुकी है. इसे ओटीटी प्लेयर एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया गया है. बाबा निराला ने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर तहलका मचा कर रख दिया है. भक्तों ने बाबा के दर्शन के लिए लंबा इंतजार किया है. इस बार पुराने सितारों के अलावा कई नए लोगों की भी एंट्री हुई हैं. ऐसे में खबर आई है कि मजह 32 घंटों में सीरीज को 100 मिलियन बार देखा जा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OTT पर सुनामी ले आए बाबा निराला 


OTT पर बाबा का डंका बज रहा है. पहले दो सुपरहिट सीजन के बाद 'आश्रम 3' को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिला था. यह भारतीय ओटीटी पर सबसे अधिक देखी जाने वाली सीरीज बन गई.



ऐसा लग रहा है कि ये सीरीज कोई नया रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. आश्रम के पहले दो सीजन्स को लगभग 160 मिलियन व्यूज मिले थे. साथ ही, सीजन 3 के ट्रेलर रिलीज के छह घंटे के भीतर, शो पूरे भारत में YouTube पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा था. 


हाल ही में रिलीज हुआ है 'आश्रम 4' का टीजर


बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने 'आश्रम 4 (Aashram 4)' का टीजर भी रिलीज किया है. प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के नए सीजन के टीजर ने अब दर्शकों में उत्सुकता को दोगुना कर दिया है. 'आश्रम 4' को 'बदनाम आश्रम सीजन 4' नाम दिया गया है. इसमें फिर से बॉबी देओल, चंदन रॉय, आदिति और त्रिधा चौधरी ही लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 


'आश्रम 4' के टीजर में पम्मी को बाबा निराला के आश्रम में देखा जा रहा है. अब वह खुद बाबा के पास अपना बदला लेने के लिए पहुंची हैं, या फिर से वह किसी चंगुल में फंस गई है. इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा, लेकिन 'आश्रम 4' के टीजर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है. 


'आश्रम 3' में दिखीं ईशा


'आश्रम 3' की बात करें तो जैसी उम्मीद की जा रही थी, इसे रिलीज होते ही दर्शकों से वैसी ही जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल हो रही है. इस सीजन में ईशा गुप्ता की भी एंट्री हो चुकी है. सीरीज में उनके और बॉबी देओल के बीच काफी बोल्ड और हॉट सीन्स देखे जा रहे हैं. ईशा के किरदार ने पहले ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी थी.


ये भी पढ़ें- सोनाली बेंद्रे के ग्लैमरस लुक से नहीं हटेंगी नजरें, कैमरे में कैद हुआ लुक



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.