नई दिल्ली: मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) ने अपने छोटे भाई एक्टर पवन कल्याण को उनके जन्मदिन की बधाई दी, जो शुक्रवार को 51 साल के हो गए है. बधाई देने वाली लिस्ट में कई सारे सितारें शामिल हैं जिन्होंने पवन कल्याण को बधाई दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन कल्याण को चिरंजीवी ने दिया आशीर्वाद
ट्विटर पर चिरंजीवी ने तेलुगु में जन्मदिन की शुभकामनाएं पोस्ट कर लिखा, 'उनकी आशा और इच्छा हमेशा जनहित में है. उन्होंने हमेशा उस सिद्धांत के लिए ईमानदारी से काम किया है जिसमें वे विश्वास करते हैं. पवन कल्याण को आशीर्वाद देते हैं. उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों. जन्मदिन मुबारक हो.'


अभिनेता वरुण तेज कोनिडेला, जो पवन कल्याण के चचेरे भाई हैं, ने भी अपने चाचा को ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो बाबई! समाज के प्रति आपके कार्य का मार्ग हमेशा प्रेरणादायक है! ये हमेशा आपकी ओर देखेगा.'


तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार को हैप्पी बर्थडे
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा, 'जन्मदिन मुबारक पवन कल्याण! आपको हमेशा अच्छे स्वास्थ्य, खुशी की शुभकामनाएं!'


एक्टर संदीप किशन ने दी जन्मदिन की बधाई
युवा अभिनेता संदीप किशन ने कहा, 'हमारे सबसे प्यारे पावर स्टार पवन कल्याण गारु को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हमेशा ऑन और ऑफ कैमरा प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद सर. आप हमेशा के लिए एक उदाहरण के रूप में खड़े हैं. हमेशा खुद के प्रति सच्चे रहना.'


अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने पवन कल्याण को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'शक्तिशाली पावरस्टार पवन कल्याण गारु को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कभी-कभी, अच्छी चीजों में समय लगता है.


इसे भी पढ़ेंः 'कठपुतली' नहीं है इकलौती, पहले भी इन 5 सीरियल किलिंग सस्पेंस फिल्मों ने उड़ाए हैं लोगों के होश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.