नई दिल्ली: अभिनेता चिरंजीवी ने अभिनेत्री तृषा के बारे में निंदनीय बयान देने के लिए फिल्म कलाकार मंसूर अली खान की मंगलवार को निंदा की और उनके बयानों को अशोभनीय बताया. लोकेश कनगराज के निर्देशन वाली और अभिनेता विजय अभिनीत फिल्म ‘लियो’ में संक्षिप्त किरदार अदा करने वाले खान ने 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तृषा ने बयान को बताया नारी विरोधी 
हाल में एक साक्षात्कार में फिल्म की कश्मीर में शूटिंग के दौरान तृषा के साथ पर्दे पर एक साथ दिखने का मौका नहीं मिलने पर कथित रूप से अपमानजनक बयान दिया था. तृषा ने कहा कि खान के बयान को अपमानजनक, नारी विरोधी और अशोभनीय बताया. उन्होंने कहा कि वह फिर कभी खान के साथ काम नहीं करेंगी. 


चिरंजीवी ने किया सपोर्ट 
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तृषा के बारे में अभिनेता मंसूर अली खान द्वारा दिए गए कुछ निंदनीय बयान पर मेरा ध्यान खींचा गया. ये बयान न केवल एक कलाकार के लिए, बल्कि किसी भी महिला या लड़की के लिए अशोभनीय और खराब हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन बयानों की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. मैं तृषा और ऐसी हर महिला के साथ खड़ा हूं, जिसे इस तरह की घृणित टिप्पणियों का सामना करना होता है.’’ 


तृषा ने किया शुक्रिया
तृषा ने तेलुगू सिनेमा के दिग्गज चिरंजीवी का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया. ‘लियो’ के निर्देशक कनगराज और गायिका चिन्मयी श्रीपदा समेत अन्य लोगों ने भी तृषा के प्रति समर्थन जताया है. यह फिल्म ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर उपलब्ध है. 


इनपुट- भाषा 


ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan Birthday: सत्यनारायण कथा... मां के हाथ की सब्जी-पूड़ी, कार्तिक आर्यन खास अंदाज में मनाते हैं अपना जन्मदिन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.