कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, दायर हुई चार्जशीट
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य इन दिनों कानूनी पचड़ों में फंसे दिख रहे हैं. हाल ही में उन पर यौन उत्पीड़न जैसा गंभीर आरोप लगाया गया है. इस केस में गणेश के खिलाफ चार्जशीट दायर कर ली गई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) अपने डांस के कारण तो काफी चर्चा में रहे हैं, लेकिन विवादों की वजह से कम ही सुर्खियों में आए हैं. हालांकि, अब गणेश आचार्य पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. इस केस में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर ली गई है.
2020 में लगाया था आरोप
बता दें कि गणेश आचार्य पर यह आरोप 2020 में उनके साथ काम करने वाली एक को-डांसर ने लगाए थे. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी संदीप शिंदे ने हाल ही में इस केस में अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. इस केस में उनके असिस्टेंट पर भी आरोप लगे हैं.
गणेश आचार्य पर लगीं ये धाराएं
रिपोर्ट्स के अनुसार, गणेश आचार्य और उनके एक असिस्टेंट पर धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 सी (दृश्यरतिकता), 345 डी (पीछा करने), 509 (महिला की विनम्रता का अपमान करना), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), IPC की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (अपराध करने का सामान्य इरादा) के तहत केस दर्ज किया गया है.
डांसर ने लगाए ये आरोप
डांसर ने अपनी शिकायत में कहा है कि गणेश आचार्य उन पर भद्दे कमेंट्स करते थे और उन्हें अश्लील वीडियोज देखने के लिए कहा करते थे. वहीं, डांसर के मुताबिक गणेश आचार्य ने कथित तौर पर 2019 में उनसे कहा था कि अगर वह सफल होना चाहती हैं तो उन्हें उनके साथ यौन संबंध बनाने होंगे. इंकार करने पर सिर्फ 6 महीनों में ही इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन कोरियॉग्राफर्स असोसिएशन ने उनकी सस्दयता समाप्त कर दी.
गणेश आचार्य की नहीं आई प्रतिक्रिया
फिलहाल गणेश आचार्य की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, 2020 में कोरियोग्राफर इन आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया था. वहीं, उनकी लीगल टीम ने भी अपने एक बयान में कहा था कि वह मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files BO Collection Day 21: 'द कश्मीर फाइल्स' ने रचा इतिहास, अब तक कमाए इतने करोड़