नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अभिनेता के फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. जहां एक ओर अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ कई हिस्सों में उनके फोटोशूट के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. अब, एक्टर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में शिकायत दर्ज की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुश्किलों में फंसे रणवीर सिंह


शिकायतकर्ता ने रणवीर को लेकर कई तरह की बातें कही हैं.  यह भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजु नैयर ने कराया है. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, संकेत करना) और आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत शिकायत दर्ज किया है.


गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लोग


शिकायतकर्ता ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से कथित आपत्तिजनक तस्वीरों को हटाने की मांग की है. राजु नैयर के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई कि अगली तारीख पांच अगस्त को रखी है. बता दें कि एक्टर के खिलाफ इससे पहले, मुंबई और इंदौर में भी शिकायत दर्ज हो चुकी है. 


'रणवीर सिंह पैसों के लिए बिक गए हैं'


शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि रणवीर ने चंद पैसों के लिए जो किया है वो बहुत गलत है. रणवीर पैसों के लिए बिक गए हैं. ये सरासर महिलाओं का अपमान है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि ऐसे लोगों को भारत में रहने की इजाजत नहीं होनी चाहिए, जो देश की संस्कृति को तोड़ना चाहते हैं. बता दें कि पेपर मैगजीन के लिए रणवीर ने न्यूड फोटोशूट कर हलचल मचा दिया है. इस पर कहीं विवाद मचा है तो कुछ उनके सपोर्ट में आए हैं.


ये भी पढ़ें- यूट्यूबर गौरव तनेजा की 4 साल की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.