नई दिल्ली: फैशन की दुनिया में इस साल काफी नई चीजें देखने को मिलीं. बिकनी और स्विम सूट जिन्हें हमेशा से ही बोल्ड की केटेगरी में सबसे ऊपर रखा जाता है नए अवतार में मार्केट में आ चुके हैं. ऐसे में प्लेब्वॉय मैगजीन की मॉडल क्रिस ग्लेरा ने ने अदृश्य टू पीस का ट्रेंड जारी रखा है.


कौन ही क्रिस ग्लेरा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35 साल की क्रिस ग्लेरा अचानक से सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने खुद से शादी और 90 दिनों के भीतर ही खुद को ही तलाक भी दे दिया. ऐसे में उन्होंने हाल ही में इंस्टा पर अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अदृश्य बिकनी पहनी है.



क्या है अदृश्य बिकनी


अदृश्य बिकनी में स्ट्राप्स खास invisible सिलिकॉन से बनाए जाते हैं. जो देखने में ट्रांसपेरेंट होते हैं. ऐसे में इसे Invisible bikini कहा जाता है. बता दें कि मार्च 2021 में क्रिस ऑस्ट्रलिया के 'प्लेब्वॉय' मैगजीन में नजर आई थीं. उनके पूरी दुनिया भर में लाखों फैंस हैं.


फैंस हुए हुस्न के मुरीद


ऐसे में क्रिस ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा मदर नेचर!, सूरज की रोशनी से बने निशान कमाल के हैं ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने टेप की मदद से टैन किया हो. ऐसे में फैंस इन्हें वंडर वुमेन और कैट वुमेन कह रहे हैं. बता दें कि अब तक हजारों रिश्तों के ऑफर ठुकरा चुकीं क्रिस का ये कहना है कि पुरुष बफादारी में काफी कमजोर होते हैं. वो कभी एक औरत के साथ नहीं रह पाते. उन्हें एक ही समय में कई औरतें चाहिए होती हैं.


ये भी पढ़ें: विनोद खन्ना को स्टार बनाने वाले फिल्ममेकर शिव कुमार खुराना का निधन, लंबे समय से थे बीमार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.