अब 14 सितंबर को होगी जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने जारी किया नया समन
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब एक्ट्रेस के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने नया समन जारी कर दिया है. जारी समन के मुताबिक अब जैकलीन को 14 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है.
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब एक्ट्रेस के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने नया समन जारी कर दिया है. जारी समन के मुताबिक अब जैकलीन को 14 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है. बता दें कि इससे पहले जैकलीन को जारी हुए समन के मुताबिक 12 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए गए थे, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अभिनेत्री से सोमवार को होने वाली पूछताछ को स्थगित कर दिया.
जैकलीन के खिलाफ जारी किया नया समन
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जैकलीन से पूछताछ टाल दी थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री ने पुलिस से पूछताछ स्थगित करने का अनुरोध किया था, जो सोमवार को होने वाली थी. उनके अनुरोध पर विचार करने के बाद, ईओडब्ल्यू ने पूछताछ स्थगित कर दी.
14 सितंबर को पेश होंगी जैकलीन
अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने हमें इस संबंध में एक ईमेल लिखा था. उसने ईमेल में पूछताछ स्थगित करने का अनुरोध किया था.' इससे पहले सितंबर के पहले हफ्ते में ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने इस मामले में एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही की गवाही दर्ज की थी.
जानिए क्या है मामला
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड रुपए की रंगदारी मामले में जांच में शामिल होने के लिए जैकलीन को तलब किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी चार्जशीट में जैकलिन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया था.
ये भी पढे़ं- नहीं थम रही 20 साल की अवनीत कौर की बोल्डनेस, ओपन श्रग में फिर उड़ाए होश