नई दिल्ली: Hema Malini: हेमा मालिनी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है. फिल्मों के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी वह कमाल दिखा रही हैं. 75 साल की उम्र में भी अभिनेत्री खूब एक्टिव हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनका राजनीतिक करियर धर्मेंद्र को मंजूर नहीं था.
राजनीति में नहीं मिला था पति का सपोर्ट
हेमा मालिनी ने हाल में ही चुनाव लड़ने के उनके फैसले पर धर्मेंद्र के रिएक्शन का खुलासा किया है. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'धरमजी को मेरा ये फैसला पसंद नहीं था. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चुनाव ना लड़ूं. यह बहुत मुश्किल है. धरम जी बोले मुझे इसका एक्सपीरिएंस हैं. ये एक कठिन काम है. फिर मैंने सोचा कि चलो इसे एक चुनौती के तौर पर लेती हूं.'
धर्मेंद्र को इस बात का डर था
धर्मेंद्र के लाख मना करने के बाद भी हेमा मालिनी ने चुनाव लड़ा. अभिनेत्री ने कहा, 'जब आप राजनीति में काम करने वाले एक फिल्म स्टार होते हैं, तो लोगों में आपके के लिए और ज्यादा दीवानगी होती है और वे आपसे मिलना चाहते हैं. हम सभी जानते हैं की धरमजी को लेकर लोगों कितने दीवाने थे, तो इससे उन्हें परेशानी होती थी. मुझे भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए धरमजी को ये पसंद नहीं आता है.'
विनोद खन्ना से सीखी राजनीति
हेमा मालिनी ने ये भी बताया कि वो विनोद खन्ना के राजनीतिक सफर से काफी प्रेरित थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि, "मैं विनोद खन्ना से प्रेरित थी, क्योंकि वह मुझे अपने चुनाव कैंपेन के लिए अपने साथ लेकर जाते थे. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया, भाषण कैसे देते हैं और कैसे जनता का सामना करना है. 5000-6000 लोगों के बीच भाषण देना कोई मजाक नहीं है, आप पहली बार में नर्वस हो जाते हैं."
ये भी पढ़ें- Arti Singh sangeet: 'मुझे साजन के घर जाना है...', अपने संगीत पर जमकर नाची होने वाली दुल्हन आरती सिंह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप