दीया मिर्जा ने बताई पर्यावरण की अहमियत, बोलीं- महामारी ने दी बड़ी सीख
गुरुवार को पृथ्वी दिवस के खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कहा है कि हमें पर्यावरण में बदलाव के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराना चाहिए.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती आई हैं. खासतौर पर पर्यावरण से जुड़े मुद्दे पर वह हमेशा मुखर रही हैं. अब गुरुवार को पृथ्वी दिवस के मौके पर दीया ने कहा है कि हमें पर्यावरण में बदलाव के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराना चाहिए, इसके अलावा व्यक्तिगत मोर्चे पर भी प्रयास करने चाहिए.
अब अधिक गति की जरूरत
उन्होंने कहा, "अब हमें पहले की तुलना में अधिक गति लाने की जरूरत है. बेशक व्यक्तिगत व्यवहार परिवर्तन से फर्क पड़ेगा,लेकिन अधिक स्थायी जीवन शैली का नेतृत्व करने के लिए सीखने के साथ-साथ हमें सरकारों, उद्योग और नागरिक समाज को जवाबदेह बनाने की आवश्यकता है.
वैज्ञानिक तथ्यों का प्रसार जो अब पहले से कहीं ज्यादा है, हमें उसकी मदद लेनी चाहिए." अभिनेत्री ने अब लोगों से आवाज उठाने का अनुरोध किया.
वन्यजीवों की रक्षा के लिए आंदोलनों में होना चाहिए शामिल
दीया ने कहा,"हमें प्रकृति या वन्यजीवों की रक्षा के लिए आंदोलनों में शामिल होना चाहिए और उन कानूनों की मांग करनी चाहिए जो जरूरी बदलावों को सुनिश्चित करेंगे. हमें और दुनिया के हर एक नागरिक को पहले जैसी स्थिति बहाल करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. जब राजनीतिक, व्यापारिक और पर्यावरणीय नेता सभी लोगों के साथ मिलकर पृथ्वी की रक्षा के लिए जुड़ेंगे तभी एक बेहतर दुनिया अस्तित्व में आएगी."
महामारी ने दी है अहम सीख
दीया मिर्जा कहती हैं कि महामारी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है कि हम पर्यावरण के साथ कैसे जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा,"कोविड महामारी ने हमें स्पष्ट रूप से समझा दिया है कि हमें अपने जीने, उत्पादन, निर्माण और उपभोग के तरीकों में बदलाव करना होगा. आज हर एक इंसान का स्वास्थ्य और हमारा सामूहिक सामंजस्य अधर में लटका हुआ है और प्रकृति मां के साथ से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है."
इस साल पृथ्वी दिवस का विषय एक स्पष्ट पुकार
जागरुकता फैलाने की जरूरत पर दीया ने जोर देते हुए कहा, "हमें आवश्यकता है सभी संभावित स्तरों पर पर्यावरण साक्षरता का प्रसार करने की क्योंकि इस बार पृथ्वी दिवस का विषय एक स्पष्ट पुकार है प्राकृतिक दुनिया के संतुलन को बहाल करने की जिस पर सभी का जीवन निर्भर है."
ये भी पढ़ें- आशा भोसले ने ऋतिक रोशन के स्टाइल में किया 'एक पल का जीना' पर डांस, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.