आशा भोसले ने ऋतिक रोशन के स्टाइल में किया 'एक पल का जीना' पर डांस, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

मशहूर सिंगर आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के स्टाइल में 'एक पल का जीना' डांस करती नजर आ रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 22, 2021, 02:23 PM IST
  • आशा भोसले को इंडस्ट्री में उनकी जादुई आवाज के लिए जाना जाता है
  • आश भोसले एक वीडियो में ऋतिक रोशन की तरह डांस करती दिखी हैं
आशा भोसले ने ऋतिक रोशन के स्टाइल में किया 'एक पल का जीना' पर डांस, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा की पार्श्व गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने अपनी सिंगिंग का जादू दुनियाभर में फैलाया है. उनके जैसी आवाज कोई हो ही नहीं सकती, लेकिन आशा भोसले सिर्फ सिंगिंग में ही नहीं, बल्कि डांसिंग में भी माहिर हैं. इसका सबूत हाल ही में सामने आई उनकी एक वीडियो में देखने को मिला है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर और बेहतरीन डांसर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के गान पर डांस करती दिख रही हैं.

आशा भोसले ने किया ऋतिक रोशन का सिग्नेचर स्टेप

दरअसल, इन दिनों आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आशा भोसले को ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो न प्यार है' (Kaho Naa Pyaar Hai) के सुपरहिट गाने 'एक पल का जीना' (Ek Pal Ka Jeena) पर डांस करती नजर आ रही हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

अब हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने इसमें ऋतिक के ही स्टाइल में उनके सिग्नेचर स्टेप्स भी किए हैं.

88 साल की उम्र में ऐसा डांस कर रहा है हैरान

बता दें कि यह वीडियो काफी पुराना लग रहा है. यह एक कॉन्सर्ट का वीडियो में हैं, जहां मौजूद लोग भी आशा के इस अवतार को देख दंग रह गए थे. 88 साल की उम्र में आशा भोसले का यह अंदाज वाकई हैरान करने वाला है. अब जिसकी भी नजर इस वीडियो पर पड़ रही है वह अपनी आंखों पर भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा रॉकस्टार

आशा भोसले का वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके इस अंदाज को देख खुद को इस पर कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. अब कुछ लोगों ने तो आशा भोसले की तारीफ करते हुए उन्हें 'रॉकस्टार' तक कहना शुरू कर दिया है.

ये  भी पढ़ें- Radhe Trailer: बेहतरीन डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन के साथ लौटे सलमान खान, क्या तोड़ दिया अपना ये Rule?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़