Dilip Kumar Birthday: दिलीप कुमार काफी मिलनसार और मल्टी टैलेंटेड आदमी थे. पेशावर से आए मुहम्मद युसुफ खां को भले ही कोई नहीं जानता हो लेकिन मुहम्मद से दिलीप बनने का सफर बेहद दिलचस्प था. वो दौर था जब फिल्मों में काम करने वालों की तुलना नाचने गाने वालों से की जाती थी. ऐसे में अपने पिता के खौफ से मुहम्मद युसुफ खां ने भी नाम बदलवा लिया था. आइए जानते हैं पूरा किस्सा-


पिता का खौफ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलीप कुमार के पिता शुरू से ही फिल्मों के सख्त खिलाफ थे. दिलीप के पिता के एक अजीज दोस्त थे लाला बशीशर नाथ. लाला के साहिबजादे पृथ्वी राज कपूर भी फिल्मों में एक्टिंग किया करते थे. ऐसे में वो हमेशा लाला से शिकायत करते कि ये तुमने क्या कर रखा है कि तुम्हारा इतना सेहतमंद और नौजवान लड़का ये क्या काम करता है.



नाम के लिए किया ये काम


मुहम्मद युसुफ जब फिल्मों में आए तो इसी बात का डर था कि पठान आदमी तबीयत से गुस्सैल बहुत ज्यादा डांटेंगे. उस वक्त जब मुहम्मद युसुफ खान से नाम बदलने की बात चली तो तीन नाम सुझाए गए कि युसुफ खान रखा जाए, वासुदेव रखा जाए या दिलीप कुमार रखा जाए. ऐसे में मुहम्मद युसुफ ने हंसते हुए कहा कि युसुफ खान मत रखिए बाकि जो दिल में आए वो रख लीजिए.


ऐसे बने दिलीप कुमार


नाम डिसाइड करने के दो-तीन महीनों के बाद एक इश्तिहार से मुहम्मद युसुफ को पता चला कि उनका नाम दिलीप कुमार हो गया है. फिर क्या ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर इस एक्टर ने एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में दीं. आज इन्हीं की 100वीं बर्थ एनवर्सरी है. इस बॉलीवुड के कोहिनूर की चमक आज भी बरकरार है.


ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: इस साल इन हस्तियों ने कहा दुनिया को अलविदा, कर गए आंखें नम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.