Diljit Dosanjh Chandigarh Concert: चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को दिए गए ऐसे आदेश, एडवाइजरी सुन दुखी हो जाएंगे फैंस!
Diljit Dosanjh Chandigarh Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का `दिल-लुमिनाटी` टूर दुनियाभर में धूम मचाने के बाद अब देश के कोने-कोने में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब चंडीगढ़ में भी दिलजीत धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
Diljit Dosanjh Chandigarh Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ वक्त से अलग-अलग देशों में लाइव कॉन्सर्ट करने के बाद अब भारत की अलग-अलग जगहों पर भी अपना जादू चला रहे हैं. वह इंदौर से लेकर दिल्ली तक हर जगह अपने लाइव कॉन्सर्ट्स से धमाल मचा चुके हैं. इस बार वह चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. हालांकि, यहां कॉन्सर्ट से पहले सिंगर को कुछ नियमों का पालन के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने इस तरह के इवेंट्स में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिंता व्यक्त की है.
जारी की गई एडवाइजरी
दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर शिप्रा बंसल का कहना है, 'हमारे संज्ञान में आया है कि कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को भी स्टेज पर बुलाया जाता है, जबकि यहां बजने वाले हाई साउंड बच्चों के लिए हानिकारक है. इसके अलावा ये कॉन्सर्ट देर रात तक चलते हैं, यहां शराब के सेवन की भी संभावनाएं रहती है. 18 से कम उम्र के बच्चों को शराब नहीं दी जानी चाहिए. ऐसे में हमने कॉन्सर्ट के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी कर दी है.'
बच्चों पर भी लगाई रोक
शिप्र ने आगे कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि दिलजीत दोसांझ के पिछले कॉन्सर्ट्स में बच्चों को स्टेज पर बुलाया गया था. कई बार तो इन कॉन्सर्ट्स में ऐसे गाने भी बजाए जाते हैं जो बच्चों के लिए अच्छे नहीं होते. यहां '5 तारा', 'पटियाला पैग' और 'केस' जैसे गाने सुनने को मिल जाते हैं. इन गानों में हिंसा, शराब और ड्रग्स जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर इन्हें बढ़ावा दिया जाता है. इस तरह के गाने बच्चों को संवेदनशील उम्र में बहुत प्रभावित करते हैं.'
तेलंगाना सरकार ने भी दिया था नोटिस
गौरतलब है कि इससे पहले हैदराबाद शो से पहले तेलंगाना सरकार की ओर से भी दिलजीत को नोटिस जारी किया गया था. इसमें भी उन्हें शराब और ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगाई गई थी. इसके अलावा उस समय भी उन्हें आदेश दिए गए थे कि वह कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर नहीं लाएंगे.
ये भी पढ़ें- Rajinikanth Bday: फैंस ने रजनीकांत की मूर्ति पर दूध चढ़ाकर मनाया बर्थडे, फूट पड़ा लोगों का गुस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.