Pradeep Sarkar Death: `मर्दानी` के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, फिर छाई शोक की लहर
Pradeep Sarkar Death: डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है. इस खबर से एक बार फिर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं. अब सोशल मीडिया पर प्रदीप को श्रद्धांजलि दी जाने लगी है.
नई दिल्ली: मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. कुछ ही दिन पहले की बात है जब सतीश कौशिक निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अभी लोग उस गम से बाहर भी नहीं आ पाए थे कि ऐसे में प्रदीप सरकार ने भी अपनी आंखें मूंद लीं. उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.
देर रात बिगड़ी थी प्रदीप सरकार की तबीयत
प्रदीप अभी 68 साल के थे. कहा जा रहा है कि काफी समय से वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उनका डायलिसिस चल रहा था. खबरों की माने तो गुरुवार को देर रात करीब 2.30 बजे उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई थी. उनका पोटैशियम लेवल काफी नीचे आ गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें रात के करीब 3 बजे के मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया.
नहीं बचा पाए डॉक्टर्स
डॉक्टर्स लाख कोशिश के बाद भी प्रदीप को बचा नहीं पाए और रात के लगभग 3.30 बजे डायरेक्टर ने दम तोड़ दिया. प्रदीप के परिवार के लिए ये बहुत मुश्किल वक्त है.
वहीं, कई मशहूर सितारे भी यकीन ही नहीं कर पा रहे कि डायरेक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे. अजय देवगन और हंसल मेहता सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
आज शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शाम 4 बजे प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के शवदाह गृह में होगा. बता दें कि प्रदीप ने अपने अब तक के करियर में परिणीता, मर्दानी, लफंगे परिंदे और हैलिकॉप्टर ईला जैसी कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों के सामने पेश कीं. आज वह बेशक इस दुनिया से जा चुके हैं, लेकिन शानदार फिल्मों के रूप में एक प्यारी सी सौगात इस दुनिया को दे गए हैं.
ये भी पढ़ें- 22 दिनों से लापता हैं शेखर सुमन के जीजा, चिंता में बहन का हुआ बुरा हाल