नई दिल्ली: मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. कुछ ही दिन पहले की बात है जब सतीश कौशिक निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अभी लोग उस गम से बाहर भी नहीं आ पाए थे कि ऐसे में प्रदीप सरकार ने भी अपनी आंखें मूंद लीं. उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देर रात बिगड़ी थी प्रदीप सरकार की तबीयत


प्रदीप अभी 68 साल के थे. कहा जा रहा है कि काफी समय से वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उनका डायलिसिस चल रहा था. खबरों की माने तो गुरुवार को देर रात करीब 2.30 बजे उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई थी. उनका पोटैशियम लेवल काफी नीचे आ गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें रात के करीब 3 बजे के मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया.


नहीं बचा पाए डॉक्टर्स


डॉक्टर्स लाख कोशिश के बाद भी प्रदीप को बचा नहीं पाए और रात के लगभग 3.30 बजे डायरेक्टर ने दम तोड़ दिया. प्रदीप के परिवार के लिए ये बहुत मुश्किल वक्त है.



वहीं, कई मशहूर सितारे भी यकीन ही नहीं कर पा रहे कि डायरेक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे. अजय देवगन और हंसल मेहता सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


आज शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार


बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शाम 4 बजे प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के शवदाह गृह में होगा. बता दें कि प्रदीप ने अपने अब तक के करियर में परिणीता, मर्दानी, लफंगे परिंदे और हैलिकॉप्टर ईला जैसी कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों के सामने पेश कीं. आज वह बेशक इस दुनिया से जा चुके हैं, लेकिन शानदार फिल्मों के रूप में एक प्यारी सी सौगात इस दुनिया को दे गए हैं.


ये भी पढ़ें- 22 दिनों से लापता हैं शेखर सुमन के जीजा, चिंता में बहन का हुआ बुरा हाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.