नई दिल्ली:Disha Parmar: बड़े अच्छे लगते हैं...में प्रिया का किरदार निभा रहीं दिशा परमार घर-घर अपनी पहचान बना चुकी हैं. प्यार का दर्द है के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर नकुल मेहता के साथ दिखाई दे रही हैं. वहीं रियल लाइफ की बात करें दिशा इस समय अपना प्रग्नेंसी फेस एंजॉय कर रही हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में अपनी आने वाली लाइफ को लेकर खुलकर बात की है और ये भी बताया कि वह मां बनने के बाद टीवी करियर को आगे बढ़ाएंगी या यहीं स्टॉप कर देंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां बनने के बाद काम करना जारी रखेंगी दिशा?


दिशा परमार ने जब से प्रेग्नेंसी अनाउंस की है तब से उनके फैंस बेहद खुश हैं. खुश होने के साथ-साथ वे ये जानना चाहते हैं कि क्या मां बनने के बाद दिशा काम करेंगी या नहीं? वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया है. उन्होंने बताया कि वे मदरहुड और प्रोफेशनल लाइफ के बीच तालमेल रखेंगी. अपनै पैशन एक्टिंग को जारी रखते हुए अपने बेबी के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगी.


डिलीवरी के बाद लेंगी ब्रेक


दिशा परमार ने कहा, 'मैंने अपनी शादी के 20 दिन बाद से ही काम शुरू कर दिया था. इतना जल्दी तो कोई भी नहीं आता है. ये कोई सवाल ही नहीं है कि क्या मैं प्रेग्नेंसी के बाद काम पर जाऊंगी या नहीं. बिल्कुल मैं काम करूंगीं. मेरी जॉब और पर्सनल लाइफ दोनों अलग चीजे हैं.



हां लेकिन मैं डिलीवरी के बाद ब्रेक जरूर लूंगी. रिकवर करूंगी और शेप में वापस आउंगी. साथ ही बेबी के साथ टाइम बिताउंगी और उस दौरान मैं काम पर वापस लौटना भी चाहूंगीं.'


बड़े अच्छे लगते हैं 3 की शूटिंग में बिजी हैं दिशा


वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रेग्नेंट दिशा परमार इन दिनों नकुल मेहता के साथ ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की शूटिंग कर रही हैं. जब मेकर्स ने उनसे कॉन्टेक्ट किया था तो वह पहले से ही प्रेग्नेंट थीं. हालांकि, शो मेकर बहुत मिलनसार थे और उन्होंने एक्ट्रेस की हर चीज़ का बेहद ख्याल रखा है. दिशा ने बताया कि, 'मैं कम घंटों शूटिंग करती हूं. मैं हफ्ते में पांच दिन शूटिंग कर रही हूं. सभी लोग चीजों को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं, जिससे यह मेरे लिए बहुत आसान हो गया है.'


इसे भी पढ़ें: Ranveer singh Birthday: सोनम कपूर के कजिन होने के साथ-साथ राज कपूर की इस हीरोइन से है रणवीर सिंह का खास रिश्ता, नहीं हैं आउट साइडर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप