नई दिल्ली: Divya Bharti Birth Anniversary: 25 फरवरी 1974 को जन्मी हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और सक्सेसफुल एक्ट्रेस दिव्या भारती आज भी लोगों के दिल में बसी हुई हैं. एक्ट्रेस की साल 1993 में मौत हो गई थी. उनकी मौत की खबर को जिसने भी पढ़ा चौंक गया था. एक्ट्रेस ने 3 साल में 21 फिल्में कर सभी का दिल जीत लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिव्या का नहीं था फिल्मी बैकग्राउंड


25 फरवरी 1974 को मुंबई के दिव्या भारती का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. बचपन से ही वह बेहद क्यूट और खूबसूरत थी. महज 3 साल में उन्होंने लोगों को अपने काम से दीवाना बना लिया था.



दिव्या भारती ने बॉलीवुड में साल 1992 में ‘विश्वात्मा’ फिल्म से डेब्यू किया था. इससे पहले दिव्या एक तेलगू फिल्म ‘बोबली राजा’ नजर आई थीं. चुलबुलाती और जिंदगी खुलकर जीने वाली दिव्या की मौत ने पूरे बॉलीवुड को रुला दिया था.


मद्रास से मुंबई लाई मौत


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरने से एक दिन पहले तक दिव्या भारती मद्रास में थी, जहां वह अपने काम के साथ-साथ कुछ वक्त सुकुन से बिताना चाहती थी, लेकिन अचानक रात को उनकी बैचेनी बढ़ी और वह बस मुंबई आने की रट लगा बैठी.



जिसके बाद उन्हें मुंबई पहुंचाया गया. मुंबई आते ही वह अपनी मां से मिली. और कुछ घंटो बाद उनकी मौत की खबर आई. दो साल के अंदर एक्ट्रेस ने 14 फिल्मों काम कर लिया था. ऐसा करने वाली वह हिंदी सिनेमा की वह अकेली अभिनेत्री आज तक बनीं हुई हैं.


जिंदगी को छोटा बताती थीं दिव्या


आयशा ने बताया था कि एक और अजीब बात तो थी, शायद वो खुद कुछ जानतीं थीं, या उन्हें आभास था कि वह हम सबको छोड़कर जल्द चली जाएंगी. वो हमेशा कहती थीं कि 'जल्दी करो, जल्दी चलो, जिंदगी बहुत छोटी है.’ एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने साफ-साफ तो कभी नहीं कहा था, लेकिन शायद इंसान को एक इशारा मिल जाता है.उन्हें हर काम जल्दी करना था. इतना ही नहीं उनको सब कुछ जिंदगी में जल्दी मिल भी रहा था. वो खुद कहती थीं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि उनके साथ ये सब क्या हो रहा है. 


ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor: पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के बयान पर रणबीर के बदले सुर, देशभक्त बन एक्टर ने कह दी ये बड़ी बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.