एकता कपूर को मिल गई नई `नागिन`, ये एक्ट्रेस करेंगी `Naagin 6` में तीखी अदाओं से वार!
एकता कपूर के टीवी शो `नागिन` की सभी सीरीज को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया है. अब एक बार फिर से एकता अपनी सीरीज के नए सीजन को लेकर तैयार हैं. इसके लिए अब उन्होंने नई नागिन भी चुन ली है.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो 'नागिन' (Naagin) ने दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाई है. इस शो के अब तक 5 सीजन्स पेश किए जा चुके हैं, जिन्हें काफी पसंद भी किया गया. अब एकता 'नागिन 6' (Naagin 6) भी दर्शकों के सामने पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कहा जा राह है कि उन्होंने अब अपने इस शो के लिए नई नागिन भी ढूंढ ली है.
पहले रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का नाम आया था सामने
कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि एकता, रुबीना दिलैक को 'नागिन' के रूप में पेश करने वाली हैं. हालांकि, बाद में यह अफवाह साबित हुई. अब खबर आई है कि एक्ट्रेस नियती फतनानी को इस सीजन की 'नागिन' बनाने का फैसला लिया है. इससे पहले नियति टीवी शो 'नजर' में सर्पिका का किरदार भी निभा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- 'Bigg Boss 15' में पति विवेक दहिया के साथ दिखेंगी दिव्यांका त्रिपाठी? जानिए कब से शुरू होगा शो
'नागिन 5' का हिस्सा बनने वाली थीं नियति
बता दें कि 'नागिन 6' के लिए ऑनलाइन ऑडिशन्स चल रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इसी दौरान नियती फतनानी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर फाइनल कर लिया गया है. खबरें हैं कि 'नागिन 5' के लिए भी नियति के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन उस समय सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) ने उस रोल पर कब्जा कर लिया था.
दर्शकों को 'नागिन 6' से काफी उम्मीदें
बता दें कि अब 'नागिन' फैंस शो के लिए काफी उत्साहित हैं. इस बेसब्री का एक कारण यह भी है कि इस शो के पिछले दो सीजन्स 4 और 5 की टीआरपी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण काफी खराब हो गई थी. ऐसे में दर्शकों का मानना है कि इस बार शो को दमदार तरीके से पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- क्या मौनी रॉय ने गुपचुप रचा ली शादी? दुल्हन के लिबास में सजी-धजी आईं नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.