'Bigg Boss 15' में पति विवेक दहिया के साथ दिखेंगी दिव्यांका त्रिपाठी? जानिए कब से शुरू होगा शो

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को टीवी शोज में एक आदर्श बहू की किरदार निभाते हुए दर्शक काफी देख चुके हैं. अब एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी 11' में खतरों का सामना कर रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2021, 02:40 PM IST
  • दिव्यांका त्रिपाठी अब रियलिटी शोज का हिस्सा बनकर एक नए अवतार में नजर आएंगी
  • दिव्यांका को जल्द ही सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में भी देखा जा सकता है
'Bigg Boss 15' में पति विवेक दहिया के साथ दिखेंगी दिव्यांका त्रिपाठी? जानिए कब से शुरू होगा शो

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने एक आदर्श बहू के रूप में घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है. हालांकि, अब लगता है कि वह अपनी इस सीधी-सिंपल सी इमेज को तोड़ने की तैयारी में हैं. दरअसल, इन दिनों दिव्यांका साउथ अफ्रीका के केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. अभी यह शो टेलीकास्ट भी नहीं हुआ है और इससे पहले ही दिव्यांका को नए शो का ऑफर मिल गया है.

दिव्यांका और विवेक दहिया को किया अप्रोच

दरअसल, हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिव्यांका को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का ऑफर मिला है. शो में उनके साथ पति और एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) को भी अप्रोच किया गया है. हालांकि, फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि दोनों शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं. इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.

जानिए कब शुरू होगा शो

कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस 15' अक्टूबर से ऑन एयर किया जा सकता है. मेकर्स ने इसके लिए काफी समय पहले ही तैयारियां शुरू भी कर दी थी. जबकि 'बिग बॉस 14' ( Bigg Boss 14) खत्म होने से पहले ही इसका ऐलान भी किया जा चुका था. 15वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. खबर है कि इस बार शो में कुछ कॉमनर्स भी नजर आ सकते हैं.

मेकर्स बना रहे हैं खास योजना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में मेकर्स एक्स-कपल्स और कपल्स को साथ लाने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में अभी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में काफी हंगामा नजर आने वाला है. कुछ समय पहले ही सिलेब्रिटी कपल्स को अप्रोच भी किया गया है, जिनमें से एक नाम दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का भी शामिल है.

आधिकारिक पुष्टि होना बाकी

फिलहाल दोनों सितारों से सिर्फ बातचीत ही चल रही है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग वाले इस शो में 10 सिलेब्रिटी और 5 कॉमर्स नजर आ सकते हैं. हालांकि, इन खबरों पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा नहीं गया है.

ये भी पढ़ें- Punyashlok AhilyaBai: नन्हीं अहिल्या ने होशियारी से दिया पहले सवाल का जवाब, क्या पार कर पाएंगी दूसरी चुनौती?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़